- Home
- States
- Uttar Pradesh
- 15 लाख दीयों से जगमग हो गए काशी के घाट, एक क्लिक में देखें भव्य देव दीपावली की 10 तस्वीरें
15 लाख दीयों से जगमग हो गए काशी के घाट, एक क्लिक में देखें भव्य देव दीपावली की 10 तस्वीरें
वाराणसी (, Uttar Pradesh) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना काल में पहली बार आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आए हैं। बता दें कि पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी में 12 किलोमीटर नौकायन किए। इतना ही नहीं अपने पौने सात घंटे के प्रवास के दौरान वह 66 किलोमीटर का सफर भी सड़क मार्ग से करेंगे। आइये देखते हैं किस तरह से बनाई जा रही काशी में देव दीपावली, देखिए एक क्लिक में शानदार तस्वीरें।
- FB
- TW
- Linkdin
)
वाराणसी में देव दीपावली के अवसर पर जलाए गए दीये।
घाट के बहल रेत पर कुछ इस तरह जलाए गए दीये।
वाराणसी में देव दीपावली के मौके पर जगमग हुए घाट।
घाट किनारे सीढ़ियों पर जलाए गए दीये।
काशी के देव दीपावली के अवसर पर कुछ इस तरह दिख रहा घाट किनारे नजारा।
देव दीपावली पर घाट किनारे सीढ़ियों पर जलाए गए दीये।
घाट के बगल सीढि़यों पर दीपक जलाते लोग।
देव दीपावली के मौैके पर राज घाट का नजारा।
पीएम नरेंद्र मोदी ने जलाया था ये दीपक
घाट किनारे रेत पर कुछ इस तरह जलाए गए दीये।