- Home
- States
- Uttar Pradesh
- इस हिंदूवादी नेता को मिली थी धमकी, नहीं देख पाओगे कल का सूरज...अगले दिन हो गई हत्या
इस हिंदूवादी नेता को मिली थी धमकी, नहीं देख पाओगे कल का सूरज...अगले दिन हो गई हत्या
लखनऊ (Uttar Pradesh) । राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में 2 फरवरी को हुई अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन की हत्या के मामले में एक और खुलासा हुआ है। विश्व हिंदू महासभा से जुड़े विशाल गुप्ता के मुताबिक, रंजीत को लगातार धमकियां मिल रही थीं। हिंदुत्व की बात बंद करने तक को कहा गया था। बीते शनिवार शाम को भी उन्हें किसी अनजान नंबर से धमकी दी गई थी। फोन करने वाले ने कहा था कि रंजीत तुम होशियार रहना। कल सुबह का सूरज नहीं देख पाओगे। बता दें कि इस मामले में पुलिस की आठ टीमें जांच के लिए लगाई गई हैं। सीसीटीवी से मिली एक संदिग्ध शख्स की फोटो भी जारी की गई है। फिलहाल, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस की मानें तो हत्यारे ने रंजीत की हत्या से पहले न केवल रेकी की, बल्कि पुलिस को गुमराह करने की भी पूरी कोशिश की।
| Published : Feb 03 2020, 02:12 PM IST / Updated: Feb 04 2020, 11:41 AM IST
इस हिंदूवादी नेता को मिली थी धमकी, नहीं देख पाओगे कल का सूरज...अगले दिन हो गई हत्या
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
हत्या से पहले बदमाश ने रंजीत बच्चन और और उनके मौसेरे भाई आदित्य का फोन छीन लिया था। पुलिस ने लास्ट लोकेशन की पड़ताल की तो दोनों मोबाइल फोन बैकुंठ धाम के पास पड़े मिले। दोनों फोन बंद थे। अब पुलिस इस नतीजे पर आई है कि हमलावर ने जांच की दिशा भटकाने के लिए मोबाइल लूटे थे और बाद में उसे फेंक दिया था।
210
बता दें कि कल जब मॉर्निंग वॉक पर निकले रंजीत बच्चन अपने आवास से एक किमी दूर हजरतगंज से परिवर्तन चौराहे की तरफ जाने वाले रास्ते में पैदल जाते सीसीटीवी कैमरें में देखे गए थे। उनके पीछे एक व्यक्ति शॉल ओढ़े चल रहा है। आशंका जताई जा रही है कि यही संदिग्ध ही मुख्य आरोपी है। पुलिस ने इस संदिग्ध व्यक्ति पर 50 हजार रुपए का ईनाम भी रख दिया है।
310
पुलिस सूत्रों के मुताबिक हत्या के पीछे गोरखपुर कनेक्शन खंगाले जा रहे हैं। रंजीत बच्चन ने कुछ लोगों का काम कराने का बयाना लिया था। पुलिस को रंजीत बच्चन के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल से भी कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिसके जरिए संदिग्ध की सूची तैयार की जा रही है। बरामद सीसी फुटेज जांच एजेंसियों और दूसरे जिलों में भेजी गई है, ताकि संदिग्ध की पहचान हो सके। पुलिस संदेह के आधार पर कुछ संभावित स्थानों पर दबिश भी दे रही है।
410
बरामद सीसी फुटेज जांच एजेंसियों और दूसरे जिलों में भेजी गई है, ताकि संदिग्ध की पहचान हो सके। पुलिस संदेह के आधार पर कुछ संभावित स्थानों पर दबिश भी दे रही है।
510
जांच में ये भी बात सामने आई कि रंजीत बच्चन ने पहली पत्नी कालिंदी को बताए बिना विकासनगर सेक्टर दो निवासी स्मृति से फरवरी 2015 में दूसरी शादी की थी। उसी साल वह स्मृति को लेकर गोरखपुर में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
610
रंजीत बच्चन कार्यक्रम में शामिल होने की जानकारी कालिंदी को हो गई थी, जिसके बाद दो शादियों का राज सामने आया था। इस दौरान कालिंदी की बहन ने रंजीत बच्चन के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कराई थी। वहीं, स्मृति ने हकीकत जानने के बाद रंजीत बच्चन से रिश्ता तोड़ लिया था।
710
पुलिस की जांच में ये भी बात सामने आई कि रंजीत वारदात वाले दिन एक लड़की की नौकरी के संबंध में नोएडा जाने वाले थे। पुलिस रंजीत के नौकरी लगाने को लेकर भी जांच कर रही है।
810
पुलिस रंजीत के करीबी की पत्नी को भी थाने लाकर पूछताछ कर रही है। पुलिस की मानें तो यह मामला करीबियों से जुड़ा है। हत्याकांड के वक्त साथ में मौजूद घायल मौसेरे भाई आदित्य श्रीवास्तव और अन्य करीबियों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।
910
बता दें कि पुलिस ने दिन में रंजीत बच्चन का पोस्टमार्टम होने के बाद शाम को परिवारीजनों को मुआवजा दिलाने व मुख्यमंत्री से मुलाकात कराने का आश्वासन देकर रणजीत के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार बैकुंठ धाम में करा दिया।
1010
इससे पहले रंजीत बच्चन के पार्थिव शरीर को ओसीआर स्थित घर ले जाया गया।