- Home
- States
- Uttar Pradesh
- नहीं देखी होगी ऐसी शादी, विदाई के वक्त दुल्हन को मिला यादगार तोहफा, ससुर ने बहू को दी लग्जरी कार
नहीं देखी होगी ऐसी शादी, विदाई के वक्त दुल्हन को मिला यादगार तोहफा, ससुर ने बहू को दी लग्जरी कार
लखनऊ (Uttar Pradesh) । दहेज लोभियों को आईना दिखाने वाली खबर यूपी के कानपुर से सामने आई है। जहां एक कारोबारी ससुर ने बिना दहेज लिए एक किसान की बेटी से अपने इंजीनियर बेटे की शादी कराई। इससे भी अचरज की बात तो यह कि उसने दुल्हन की विदाई के दौरान एक चमचमाती लग्जरी कार उसे गिफ्ट में दिया। साथ ही आशीर्वाद देते हुए कहा कि ये मेरी संस्कारी बहू है, जिसके आगे दुनिया की हर दौलत फीकी है। वहीं, बहू भी सुसराल वालों का यह लाड़ प्यार देखकर भावुक हो गई। कहा भगवान ऐसी ससुराल सभी बेटियों को मिले। आइये देखते जानते हैं इस अनोखी शादी की पूरी कहानी।
- FB
- TW
- Linkdin
)
भौंती निवासी अर्पण कुमार त्रिवेदी गल्ला कारोबारी और गन हाउस के मालिक हैं। उन्होंने अपने इंजीनियर बेटे आदर्श राज की शादी गांव के ही किसान चंद्रमोहन की बेटी अंजलि द्विवेदी से तय की।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्पण कुमार त्रिवेदी दहेज के सख्त खिलाफ हैं। इस लिए उन्होंने लड़की पक्ष से किसी तरह की मांग नहीं की थी। बीते मंगलवार को साकेत नगर स्थित गहोई भवन में दोनों की धूमधाम से शादी हुई।
बुधवार की सुबह दुल्हन विदा हुई तो उसे नई चमचमाती कार में बैठाया गया। ससुर अर्पण कुमार ने अपनी बहू को कार की चाभी भेंटकर आशीर्वाद दिया। यह देख आसपास खड़े मेहमान अचरज में पड़ गए।
लोगों ने अपनी उत्सुकता मिटाने के लिए अर्पण से पूछा तो उन्होंने कहा कि बहू से बढ़कर कोई दहेज नहीं। अच्छी बहू खुद ही लक्ष्मी का रूप है।
अर्पण अपनी बहू और उसके परिवार से पहले से वाकिफ हैं। कहा, कि हमारी बहू बहुत संस्कारी है, उसके आगे हर दौलत फीकी है।