- Home
- States
- Uttar Pradesh
- दोस्त कर रहा था पत्नी से छेड़खानी, पति ने डांट कर भगाया; तो घर से बुलाकर मार डाला
दोस्त कर रहा था पत्नी से छेड़खानी, पति ने डांट कर भगाया; तो घर से बुलाकर मार डाला
बिजनौर(Uttar Pradesh). यूपी के बिजनौर में हुई युवक की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने मृतक के दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए तमंचे और बाइक को भी बरामद कर लिया है। घटना एक अपमान का बदला लेने के लिए की गई थी। युवक ने बेटे के नामकरण संस्कार में शामिल होने आए अपने एक दोस्त को पत्नी के साथ छेड़खानी करने के कारण डांट कर घर से भगा दिया था। इसी का बदला लेने के लिए युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
बिजनौर के गांव भीमपुरा में 2 दिन पहले सड़क किनारे गोली लगी मिले एक शख्स महावीर की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने महावीर की हत्या करने वाले उसके दो दोस्तों को हत्या में प्रयुक्त तमंचा और मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, मृतक महावीर के बेटे का 2 दिन पहले नामकरण संस्कार था जिसमें रिश्तेदारों के साथे ही उसके दोस्त भी आए हुए थे।
शाम को प्रोग्राम समाप्त होने के बाद महावीर का दोस्त सत्येंद्र उसके कमरे में चला गया और महावीर की पत्नी से छेड़छाड़ करने लगा। इस घटना को जब महावीर ने देखा तो विरोध करते उसको डांट कर भगा दिया।
इसी बात से नाराज होकर सत्येंद्र ने अपने दोस्त नरपाल के साथ मिलकर रात को फोन करके उससे बात करने के बहाने बुलाया और घर से कुछ दूरी पर ले जाकर गोली मारकर उसकी हत्या कर फरार हो गए।
सुबह सड़क किनारे महावीर की लाश पड़ी मिली थी जिसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे हत्या में प्रयुक्त तमंचा और बाइक भी बरामद कर ली। उसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।