MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA २०२५
  • Home
  • States
  • Uttar Pradesh
  • BMW समेत 50 लग्जरी कारें बरामद, फिल्मों का IPS भी निकला चोर, एक विदेश में बनवा रहा होटल

BMW समेत 50 लग्जरी कारें बरामद, फिल्मों का IPS भी निकला चोर, एक विदेश में बनवा रहा होटल

लखनऊ(Uttar Pradesh). लखनऊ पुलिस ने वाहन चोरों के एक अंतराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है। इनके पास से पुलिस ने चोरी की 50 लग्जरी कारें बरामद की हैं । इनमें BMW, स्कोडा समेत कई महंगी कारें शामिल हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि इसे चुराने वाले चोरों के गिरोह में कई हाई प्रोफाइल लोग भी शामिल हैं। पुलिस गिरोह के पांच सदस्यों को पकड़ा है इनमे एक भोजपुरी फिल्मों का एक्टर है तो एक बैंकाक में अपना खुद का होटल बनवा रहा है। इन पांचों से पुलिस ने जब पूछताछ की तो ऐसे चौंकाने वाले खुलासे हुए जिसने पुलिस के नींद उड़ा दी है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 22 2020, 10:35 AM
3 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
18
Asianet Image

चिनहट पुलिस ने 5 जून को वाहन जांच के दौरान एक लावारिस कार बरामद की थी। जांच में पता चला कि कार कैसरबाग के नासिर खान की है और 2013 मॉडल की है। थाना प्रभारी ने उसके चेसिस और इंजन नंबर की जांच कराई। पता चला कि गाड़ी पर पड़ा नंबर फर्जी है और यह कार 5 जून को ही गोमती नगर से चुराई गई थी। इसके बाद पुलिस ने गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर मामले का राजफाश किया। 

28
Asianet Image

पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपितों में अमीनाबाद का मॉडल हाउस निवासी नासिर खान, हुसैनाबाद रामगंज का रिजवान, कानपुर की विश्वबैंक कॉलोनी बर्रा का श्यामजी जायसवाल, आलमनगर रामनगर का विनय तलवार और रामनगर थाना क्षेत्र आलमबाग का मोइनुद्दीन खान शामिल हैं।
 

38
Asianet Image

गिरोह का सदस्य नासिर खान उर्फ छोटी फिल्म एक्टर है। उसने भोजपुरी फिल्म मुकद्दर, बागी, एक योद्धा व मुकद्दर का सिकंदर में IPS अफसर का किरदार अदा किया है। साथ ही वह एक न्यूज पोर्टल में भी काम करता था। वह चोरी की गाड़ियां लेकर खुद और ओएलएक्स के जरिये ग्राहकों को बेचता था।

48
Asianet Image

आरोपित ऐसे दुर्घटनाग्रस्त लग्जरी वाहनों का ब्योरा इंश्योरेंस कंपनी से जुटाते थे, जिनको टोटल लॉस पर वाहन स्वामी को भुगतान करने के बाद कबाड़ी को बेच दिया जाता था। फिर यह लोग उसी रंग और मॉडल के वाहन को चुराकर उन पर चेसिस और इंजन नंबर लिख देते थे। श्यामजी जयसवाल अपनी पन्नालाल एंड संस कंपनी की आड़ में खेल करता था। 
 

58
Asianet Image

श्यामजी जयसवाल की कानपुर के फजलगंज में कबाड़ की दुकान है। यह टोटल लॉस पर दुर्घटनाग्रस्त वाहन पेपर के साथ खरीद लेता था। कार से कुछ सामान निकालकर सस्ते में बेच देता था और गाड़ी का ब्योरा गिरोह को देता था। वहीं, विनय तलवार अपने हजरतगंज स्थित कार एक्सचेंज शोरूम की आड़ में और मोईन खान गैराज की आड़ में ओएलएक्स पर वाहनों की बिक्री करता था।

68
Asianet Image

इसमें से एक आरोपी नासिर भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुका है और वह खुद को पत्रकार भी बताता है। जबकि दूसरा आरोपी रोमी पाल खुद को एक मंत्री का ओएसडी बताता है। वहीं, एक अन्य आरोपी इरफान लग्जरी वाहन चोरी करके कमाए गए रुपयों से बैंकाक में होटल बनवा रहा है।
 

78
Asianet Image

इस गैंग में मोहम्मद कामिल निवासी मछली मॉल लखनऊ और मनीष टंडन निवासी नरही लखनऊ, अबरार और अफजाल निवासी सोतीगंज मेरठ, राजू शर्मा निवासी आगरा, आरिफ निवासी मुरादाबाद व पलिया लखीमपुर का शीबू , सतपाल कबाड़ी फजलगंज कानपुर और रोमी पाल मायापुरी दिल्ली भी  शामिल हैं। 

88
Asianet Image

लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि वाहन चोरों का ये गिरोह यूपी के साथ नेपाल, बिहार और दिल्ली में भी सक्रिय था। गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर पजेरो, बीएमडब्ल्यू समेत 50 लग्जरी कारें बरामद की गई हैं। जिनकी कीमत करीब पांच करोड़ है। आरोपितों में भोजपुरी फिल्म का कलाकार भी है। गिरोह का पर्दाफाश करने वाली टीम को पचास हजार का इनाम देने की घोषणा की गई है।

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories