- Home
- States
- Uttar Pradesh
- BMW समेत 50 लग्जरी कारें बरामद, फिल्मों का IPS भी निकला चोर, एक विदेश में बनवा रहा होटल
BMW समेत 50 लग्जरी कारें बरामद, फिल्मों का IPS भी निकला चोर, एक विदेश में बनवा रहा होटल
लखनऊ(Uttar Pradesh). लखनऊ पुलिस ने वाहन चोरों के एक अंतराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है। इनके पास से पुलिस ने चोरी की 50 लग्जरी कारें बरामद की हैं । इनमें BMW, स्कोडा समेत कई महंगी कारें शामिल हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि इसे चुराने वाले चोरों के गिरोह में कई हाई प्रोफाइल लोग भी शामिल हैं। पुलिस गिरोह के पांच सदस्यों को पकड़ा है इनमे एक भोजपुरी फिल्मों का एक्टर है तो एक बैंकाक में अपना खुद का होटल बनवा रहा है। इन पांचों से पुलिस ने जब पूछताछ की तो ऐसे चौंकाने वाले खुलासे हुए जिसने पुलिस के नींद उड़ा दी है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
चिनहट पुलिस ने 5 जून को वाहन जांच के दौरान एक लावारिस कार बरामद की थी। जांच में पता चला कि कार कैसरबाग के नासिर खान की है और 2013 मॉडल की है। थाना प्रभारी ने उसके चेसिस और इंजन नंबर की जांच कराई। पता चला कि गाड़ी पर पड़ा नंबर फर्जी है और यह कार 5 जून को ही गोमती नगर से चुराई गई थी। इसके बाद पुलिस ने गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर मामले का राजफाश किया।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपितों में अमीनाबाद का मॉडल हाउस निवासी नासिर खान, हुसैनाबाद रामगंज का रिजवान, कानपुर की विश्वबैंक कॉलोनी बर्रा का श्यामजी जायसवाल, आलमनगर रामनगर का विनय तलवार और रामनगर थाना क्षेत्र आलमबाग का मोइनुद्दीन खान शामिल हैं।
गिरोह का सदस्य नासिर खान उर्फ छोटी फिल्म एक्टर है। उसने भोजपुरी फिल्म मुकद्दर, बागी, एक योद्धा व मुकद्दर का सिकंदर में IPS अफसर का किरदार अदा किया है। साथ ही वह एक न्यूज पोर्टल में भी काम करता था। वह चोरी की गाड़ियां लेकर खुद और ओएलएक्स के जरिये ग्राहकों को बेचता था।
आरोपित ऐसे दुर्घटनाग्रस्त लग्जरी वाहनों का ब्योरा इंश्योरेंस कंपनी से जुटाते थे, जिनको टोटल लॉस पर वाहन स्वामी को भुगतान करने के बाद कबाड़ी को बेच दिया जाता था। फिर यह लोग उसी रंग और मॉडल के वाहन को चुराकर उन पर चेसिस और इंजन नंबर लिख देते थे। श्यामजी जयसवाल अपनी पन्नालाल एंड संस कंपनी की आड़ में खेल करता था।
श्यामजी जयसवाल की कानपुर के फजलगंज में कबाड़ की दुकान है। यह टोटल लॉस पर दुर्घटनाग्रस्त वाहन पेपर के साथ खरीद लेता था। कार से कुछ सामान निकालकर सस्ते में बेच देता था और गाड़ी का ब्योरा गिरोह को देता था। वहीं, विनय तलवार अपने हजरतगंज स्थित कार एक्सचेंज शोरूम की आड़ में और मोईन खान गैराज की आड़ में ओएलएक्स पर वाहनों की बिक्री करता था।
इसमें से एक आरोपी नासिर भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुका है और वह खुद को पत्रकार भी बताता है। जबकि दूसरा आरोपी रोमी पाल खुद को एक मंत्री का ओएसडी बताता है। वहीं, एक अन्य आरोपी इरफान लग्जरी वाहन चोरी करके कमाए गए रुपयों से बैंकाक में होटल बनवा रहा है।
इस गैंग में मोहम्मद कामिल निवासी मछली मॉल लखनऊ और मनीष टंडन निवासी नरही लखनऊ, अबरार और अफजाल निवासी सोतीगंज मेरठ, राजू शर्मा निवासी आगरा, आरिफ निवासी मुरादाबाद व पलिया लखीमपुर का शीबू , सतपाल कबाड़ी फजलगंज कानपुर और रोमी पाल मायापुरी दिल्ली भी शामिल हैं।
लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि वाहन चोरों का ये गिरोह यूपी के साथ नेपाल, बिहार और दिल्ली में भी सक्रिय था। गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर पजेरो, बीएमडब्ल्यू समेत 50 लग्जरी कारें बरामद की गई हैं। जिनकी कीमत करीब पांच करोड़ है। आरोपितों में भोजपुरी फिल्म का कलाकार भी है। गिरोह का पर्दाफाश करने वाली टीम को पचास हजार का इनाम देने की घोषणा की गई है।