- Home
- States
- Uttar Pradesh
- 24 घंटे काम करने के बाद भी सुशांत के चेहरे पर रहती थी मुस्कान, 'पवित्र रिश्ता' के डायरेक्टर ने खोला ये राज
24 घंटे काम करने के बाद भी सुशांत के चेहरे पर रहती थी मुस्कान, 'पवित्र रिश्ता' के डायरेक्टर ने खोला ये राज
लखनऊ(Uttar Pradesh). बेहद कम समय में बालीवुड का चमकता हुआ सितारा बनने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या ने सभी को हिला कर रख दिया है। लोगों को अब भी यकीन नहीं हो रहा है कि इतना जिंदादिल इंसान आखिर आत्महत्या कैसे कर सकता है। गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुंबई स्थित किराए के घर में आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से सुशांत डिप्रेशन में थे जिसका इलाज चल रहा था। सुशांत ने अपने कैरियर की शुरुआत टीवी सीरियल्स से की थी। टीवी के बेहद चर्चित सीरियल पवित्र रिश्ता में उन्होंने महत्वपूर्ण रोल निभाया था। ये उनकी जिन्दगी का टर्निंग प्वाइंट था। इसके बाद से सुशांत लोगों के दिलों में अपने जगह बनाने में कामयाब रहे थे। इस सीरियल के डायरेक्टर रविन्द्र गौतम ने मीडिया से उनके बारे में कई अहम जानकारियां शेयर किया।
| Published : Jun 15 2020, 05:29 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
यूपी की राजधानी लखनऊ के उदयगंज इलाके के निवासी रविन्द्र गौतम टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता के डायरेक्टर हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान सुशांत सिंह के बारे में कई बातें बताईं।
उन्होंने बताया कि मुझे जब किसी ने फोन कर बताया कि सुशांत ने सुसाइड कर लिया है तो मुझे विश्वास नहीं हुआ। मैंने तुरंत कहा फिर से पता कर लो ये खबर किसी और सुशांत के बारे में होगी। अपना सुशांत ऐसा कर ही नहीं सकता।
उन्होंने बताया कि पवित्र रिश्ता में सुशांत को लेते समय ही मुझे लगा था कि एक दिन ये बहुत बड़ा एक्टर बनने वाला है। सुशांत ने बेहद कम समय में वो मुकाम हासिल कर दिखाया जिसे आम तौर पर बरसों की मेहनत के बाद भी लोग नही पाते हैं।
चौबीस घंटे काम करने के बाद भी उसके चेहरे की मुस्कुराहट बनी रहती थी। बस उसका एक ही जुनून था कि काम अच्छा होना चाहिए। एक दो नहीं, तीन, चार और कभी-कभी दस टेक भी हो जाए तो वह एतराज नहीं करता था। तीन साल तक उसने पवित्र रिश्ता में काम किया और हर घर में उसके चाहने वाले थे। पवित्र रिश्ता के मानव की एक ऐसी इमेज बन गई थी कि सब उससे प्यार करते थे।
उसे बहुत आगे जाना था, वह रुकने वालों में नहीं था। उसने आकर कहा कि वह धारावाहिक में अब काम नहीं करना चाहता। मैंने कहा कि पागल हो गए हो क्या, इस वक्त तुम्हारे टक्कर का कोई अभिनेता टेलीविजन इंडस्ट्री में नहीं है। वह तय कर चुका था जोखिम उठाने के लिए और उसने बड़े पर्दे पर जाने का रिस्क ले लिया और खुद को साबित कर दिया।
सुबह से रात के 11.30 बज चुके हैं, लेकिन मुझे यही लग रहा है कि अभी वह आकर कहेगा कि सर मजा नहीं आया, कुछ ठीक नहीं लग रहा यह सीन, चलिए एक और रीटेक हो जाए।
रविन्द्र गौतम ने कहा जब मैं पवित्र रिश्ता बनाने जा रहा था उस दौरान वह एकता कपूर के एक धारावाहिक में हीरो के भाई के रोल में था। यही कोई 23-24 साल का रहा होगा वह। हंसता-मुस्कुराता, गुनगुनाता लड़का। एक जिंदादिल इंसान, जहां जब चाहे नाचने लगता, सबको हंसाने लगता।
रविन्द्र गौतम ने कहा कि मैं भगवान से कहना चाहता हूं कि बस बहुत हो गया। अब और नहीं। काश! ऐसा हो जाए कि सुशांत लौट आए और कहे कि सर एक रीटेक और हो जाए...। सुशांत जहां रहो खुश रहो, पर यार इस बार रीटेक क्यों नहीं किया?