- Home
- States
- Uttar Pradesh
- सुबह की पत्नी से बात, दोपहर में शहीद हो गया यूपी का ये लाल, 8 दिन बाद पहली मैरिज एनिवर्सरी मनाने का था प्लान
सुबह की पत्नी से बात, दोपहर में शहीद हो गया यूपी का ये लाल, 8 दिन बाद पहली मैरिज एनिवर्सरी मनाने का था प्लान
बांदा (Uttar Pradesh)। छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले के पामेड़ क्षेत्र में सोमवार की दोपहर नक्सलियों से लड़ते हुए यूपी का लाल विकास कुमार शहीद हो गए। उनका पार्थिव शव पैतृक गांव लामा पहुंचते ही शोक की लहर दौड़ गई। घर वालों में कोहराम मच गया। नवविवाहित पत्नी नंदनी बेसुध हो गई है और पिता रतेंद्र व भाई-बहन गुमशुम हो गए। परिजन बताते हैं कि सोमवार की सुबह ही विकास ने घर पर पत्नी नंदनी से फोन पर बात की थी। 20 फरवरी तक आने की बात कही थी और अगले दिन विकास और नंदनी की पहली मैरिज एनिवर्सरी थी नंदनी का सिंदूर उजड़ गया।
| Updated : Feb 12 2020, 09:38 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
)
लामा गांव निवासी किसान रतेंद्र का बड़ा पुत्र विकास वर्ष 2011 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे। इन दिनों छत्तीसगढ़ के रायपुर में तैनाती थी। रतेंद्र के पास करीब 10 बीघा खेत हैं और छोटे बेटे दादू के साथ खेती करते हैं। दूसरे नंबर का पुत्र बच्चा रोडवेज में संविदा पर परिचालक है।
25
छत्तीसगढ़ रायपुर में सोमवार की दोपहर नक्सलियों से मोर्चा लेते हुए विकास कुमार और उनके एक साथी पूर्णानंद शहीद हो गए थे। देर शाम रायपुर की कंपनी से अधिकारियों ने फोन पर गांव में घर वालों को विकास के शहीद होने की जानकारी दी तो कोहराम मच गया।
35
बता दें कि विकास की शादी 2019 में 23 फरवरी को हुई बबेरू क्षेत्र के हस्तम गांव निवासी राजा भइया की बेटी नंदनी वर्मा से हुई थी। सोमवार सुबह ही विकास ने घर पर पत्नी नंदनी से फोन पर बात की थी।
45
करीब दो माह पहले विकास छुट्टी पूरी होने पर तैनाती स्थल के लिए चले गए थे और 20 फरवरी तक आने की बात कही थी। विकास के शहीद होने की खबर मिलते ही नंदनी अपलक एक क्षण निहारती रह गई। स्वजनों के समझाने पर वह बिलखकर रोने लगी।
55
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांदा के विकास के शहीद होने पर शोक जताया है। उनके ऑफिशयल ट्वीटर अकाउंट पर लिखा गया है- मुख्यमंत्री जी ने शहीद श्री विकास कुमार के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है। उन्होंने शहीद के परिवार के एक सदस्य को मृतक आश्रित के तौर पर सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा की है।