- Home
- States
- Uttar Pradesh
- कहां हुई थी कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव, इस तरह पता लगा रही यूपी पुलिस, अब जाएगी मुंबई
कहां हुई थी कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव, इस तरह पता लगा रही यूपी पुलिस, अब जाएगी मुंबई
लखनऊ (Uttar Pradesh) । बेबी डॉल और बॉलीवुड कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है। तीन थाने में तीन एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। अधिकारियों के मुताबिक कोराना वायरस का संक्रमण कम हो जाने के बाद उनसे पूछताछ की जाएगी। एक टीम मुंबई एयरपोर्ट पर छानबीन के लिए भेजी जा रही है, जो तथ्यों का पता लगाएगी। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कनिका ने एयरपोर्ट पर स्कैनिंग कराई थी या नहीं।
| Updated : Mar 21 2020, 07:17 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
)
कनिका से पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने फोन पर संपर्क कर उनके आने, ठहरने और लोगों से मिलने को लेकर जानकारी मांगी है। पुलिस यह पता लगा रही है कि कनिका कपूर को कोरोना वायररस संक्रमित होने की जानकारी कब हुई।
25
तबीयत बिगड़ने के बाद वह किन लोगों से मिलीं। कोनिका की मंशा क्या थी और वह लखनऊ आने के बाद किन किन स्थानों पर गईं। पुलिस के मुताबिक कनिका ने खुद के संक्रमित होने की बात छिपाई थी या नहीं, इसके बारे में भी छानबीन की जा रही है।
35
कनिका के परिवारजन से पूछताछ की जाएगी। पुलिस यह पता लगा रही है कि कनिका ने किन लोगों से खुद के कोरोना संक्रमित होने की बात कही थी। कनिका के संपर्क में आए लोगों को घर में ही रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।
45
पुलिस का कहना है कि अगर कोनिका के संपर्क में आया व्यक्ति आदेशों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पार्टी की फोटो, वीडियो, अपार्टमेंट और होटल ताज की फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आधार पर उन सभी लोगों की सूची तैयार की जा रही है, जो कनिका के संपर्क में आए थे।
55
सीएमओ की तरफ से दर्ज कराई गई एफआइआर में कनिका के 14 मार्च को लखनऊ आने का जिक्र है, जबकि वह 11 मार्च को राजधानी आ गई थीं। एफआइआर में हुई गलती को सरोजनीनगर पुलिस ने संशोधित कर लिया है। पुलिस का कहना है कि कनिका 11 मार्च को ही लखनफ एयरपोर्ट आई थीं। इसे विवेचना में शामिल करते हुए तिथि को संशोधित किया गया है।