- Home
- States
- Uttar Pradesh
- ये 85 साल की महिला पीएम मोदी के नाम करना चाहती हैं 12.50 बीघा जमीन, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
ये 85 साल की महिला पीएम मोदी के नाम करना चाहती हैं 12.50 बीघा जमीन, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
मैनपुरी (Uttar Pradesh) । एक 85 साल की महिला अपनी पूरी प्रापर्टी साढ़े 12 बीघा जमीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम करना चाहती है। इसके लिए बैनामा करने वह बुधवार को मैनपुरी तहसील भी पहुंच गई थी। जहां वकील से मिलने के बाद बैनामा की प्रक्रिया पूरी करने को कहनी लगी। लेकिन, वकील ने उन्हें काफी समझा-बुझाकर घर भेज दिया। वहीं, महिला अपनी जिद पर अड़ी है कि वह अपने सारे खेत प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर ही करेगी। जिसके पीछे क्या है कारण के बारे में हम आपको बता रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
किशनी ब्लाक के गांव चितायन की रहने वाली बिट्टन देवी पत्नी पूरन लाल बुधवार की दोपहर तहसील स्थित अधिवक्ता कृष्ण प्रताप सिंह के बस्ते पर पहुंचीं थीं। वकील से मिलकर कहने लगी वो अपनी साढ़े 12 बीघा जमीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम करना चाहती हैं।
वकील बुजुर्ग बिट्टन देवी की बात सुनकर चौंक गए। अधिवक्ता ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। लेकिन, बिट्टन देवी अपनी जिद पर अड़ी रहीं।
बिट्टन देवी का कहना था कि उनके पति पूरन लाल की मौत हो चुकी है। उनके दो बेटे और बहुएं उनका ख्याल नहीं रखते हैं। सरकार की ओर से मिल रही वृद्धावस्था पेंशन से उनका गुजारा हो रहा है। ऐसे में वह अपने नाम दर्ज भूमि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम करना चाहती हैं।
अधिवक्ताओं द्वारा समझाने के बाद भी बिट्टन देवी एक भी बात सुनने को तैयार नहीं हुईं। इसपर अधिवक्ता ने उन्हें यह कहकर घर भेजा कि वह एसडीएम से इस संबंध में वार्ता करेंगे। इसके बाद उन्हें बताएंगे।
बुजुर्ग महिला दो दिन बाद दोबारा आने की बात कहकर वापस चली गईं। लेकिन, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।