- Home
- States
- Uttar Pradesh
- सड़क किनारे पड़ा था बैग, आसपास मंडरा रहे थे कुत्ते; बैग खुलते ही चौंक गई पुलिस
सड़क किनारे पड़ा था बैग, आसपास मंडरा रहे थे कुत्ते; बैग खुलते ही चौंक गई पुलिस
गाजियाबाद(Uttar Pradesh). यूपी के गाजियाबाद में लावारिश बैग मिलने से हडकंप मच गया। बैग को हाईवे के किनारे हे रख दिया गया था और उसके आसपास आवारा कुत्ते मंडरा रहे थे। पहले तो लोग कुछ समझ न सके लेकिन जब घंटों तक उस बैग को लेने कोई नहीं आया तो लोगों को शंका हुई। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले आसपास के लोगों से बैग के बारे में पूछताछ किया लेकिन जब उसके बारे में कोई सूचना नहीं मिल पाई तो पुलिस ने बैग को खुलवाया। बैग खुलते ही पुलिस टीम चौंक गई। उसमे एक युवती ली लाश थी।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
गाजियाबाद में स्थानीय लोगों ने देखा कि हाईवे के किनारे स्थित अर्थला दसमेश वाटिका में एक लावारिश सूटकेस रखा हुआ था। उसके आसपास कुत्ते मंडरा रहे थे, ऐसे में लोगों को कुछ संदेह हुआ। इसके बाद इलाके के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने सूटकेस को खुलवाया तो वहां मौजूद तमाम लोगों की आंखे फटी की फटी रह गईं। इस सूटकेस में एक 23 से 24 वर्षीय युवती का शव था, जिसके शरीर पर चोट के निशान थे।
पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में यही लग रहा है कि युवती की हत्या कहीं और करने के बाद शव को यहां फेंक दिया गया, क्योंकि जहां ये सूटकेस मिला है इसके ठीक बराबर से में हाईवे गुजरता है।
शव को शिनाख्त करवाने के लिए पुलिस ने काफी कोशिश की, लेकिन कोई भी मृतका को पहचान नहीं पाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं दूसरी ओर शव के फोटो के साथ पुलिस मृतका की पहचान करने में जुटी हुई है।
पुलिस आसपास के थाना क्षेत्रों में भी इस संबंध में पूछताछ कर रही है। किसी भी गुमशुदा या इससे जुड़ी हुई जानकारी के लिए सुराग ढूंढने में लगी हुई है, अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि युवती को कैसे मारा गया है।