- Home
- States
- Uttar Pradesh
- CM योगी के क्षेत्र के लोगों की बिग-बी ने की ये बड़ी मदद, श्रमिक बोले- हमारे लिए भगवान हैं अमिताभ
CM योगी के क्षेत्र के लोगों की बिग-बी ने की ये बड़ी मदद, श्रमिक बोले- हमारे लिए भगवान हैं अमिताभ
गोरखपुर(Uttar Pradesh). सदी के महानायक मशहूर फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन ने यूपी के गोरखपुर के कुछ लोगों के लिए ऐसा काम किया है कि वह लोग अमिताभ को भगवान कहने लगे हैं। सीएम योगी के क्षेत्र गोरखपुर के 187 लोगों को अमिताभ ने अपनों से मिलवाने के लिए लाखों रूपए खर्च किए। यही नही उन्होंने लोगों को ट्रेन में जगह न मिल पाने के कारण फ्लाईट से उनके घर भेजा। अमिताभ द्वारा फ्लाईट से गोरखपुर भेजे गए सभी लोग श्रमिक हैं जो मजदूरी के लिए मुम्बई गए थे।
| Published : Jun 11 2020, 10:21 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
कोरोना संकट में मशहूर फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने दरियादिली दिखाई है। अमिताभ बच्चन ने बस्ती और गोरखपुर मंडल के 187 श्रमिकों को प्लेन बुक कर उनके घर पहुंचाया है। ये मजदूर रोजी-रोटी के सिलसिले में मुम्बई गए थे और लॉकडाउन के कारण वहीं फंसे हुए थे।
मुम्बई से वापस आए श्रमिक राजेश कुमार यादव ने बताया कि हम लोग मुम्बई में मजदूरी करते थे। लेकिन लॉकडाउन के कारण काम बंद हो गया तो खाने के लाले पड़ गए। घर जाने का भी प्रयास किया गया लेकिन ट्रेन में आने का मौक़ा नही मिल पाया।
जिसके बाद हम लोगों को अमिताभ बच्चन की टीम मिशन मिलाप के बारे में जानकारी हुई। हमने वहां पहुंच कर रजिस्ट्रेशन करवाया। पहले उन लोगों ने हमे भेजने के लिए ट्रेन बुक करने की कोशिश की। लेकिन जब ट्रेन नही उपलब्ध हो पाई तो हम लोगों के लिए जहाज बुक कर दिया।
जिसके बाद हमें 8 जून को फोन आया कि 10 जून को गोरखपुर जाने के लिए विमान का इंतजाम हो गया है। जिसके बाद मुंबई में घर पर ही गाड़ी आयी और उसी से हम लोग एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से जहाज में बैठकर दो घंटे में गोरखपुर आ गये।
पूर्वांचल के इन श्रमिकों के लिए पहले अमिताभ बच्चन की टीम ट्रेन का प्रबंध करने का प्रयास कर रही थी पर जब ये प्रयास नहीं हो सका तो उन्होने श्रमिकों को अलग अलग शहरों में भेजने के लिए इंडिगो की बोईंग विमान बुक कर दिया। बीते बुधवार को उसी में से एक बोईंग श्रमिकों को लेकर गोरखपुर पहुंचा। बुधवार को ही मुंबई से प्रयागराज और वाराणसी के लिए दो चार्टर फ्लाइट आयी थी।
विमान का पूरा खर्चा अमिताभ बच्चन की टीम मिशन मिलाप और हाजी अली ट्रस्ट ने उठाया। गोरखपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे प्रवासी श्रमिकों ने कहा कि वो अमिताभ बच्चन की वजह से न केवल वो अपने घर पहुंच गये बल्कि पहली बार वो जहाज में बैठकर यात्रा करने का मौका भी मिला। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन में मुंबई में फंसे यूपी और बिहार के कामगारों को घर भेजने के लिए अमिताभ बच्चन और उनकी टीम मिशन मिलाप के तहत अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिकों को उनके घर बसों से भेजा गया।