- Home
- States
- Uttar Pradesh
- सिपाही को गोली मारकर पुलिस की गिरफ्त से भागा हत्यारोपी, पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा
सिपाही को गोली मारकर पुलिस की गिरफ्त से भागा हत्यारोपी, पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा
मेरठ(Uttar Pradesh). SSP की प्रेस कांफ्रेंस के बाद जेल ले जाते समय सिपाही को गोली मारकर फरार हुए हत्यारोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया है। मृतक बदमाश पर प्रेमजाल में फंसाकर एक युवती की हत्या का आरोप था। एक साल पहले हुए इस हत्याकांड का आज एसएसपी मेरठ अजय साहनी ने प्रेस कांफ्रेंस कर खुलासा किया था। जिसमे मृतक बदमाश समेत उसके परिवार के चार लोगों व एक दोस्त को गिरफ्तार किया गया था।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
दौराला के लोहिया नगर निवासी शाकिब ने 2019 में ईद से पहले चांद रात में लुधियाना की एक लड़की को परिवार के साथ मिलकर मारा डाला। हिंदू नाम बताकर लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसाकर मेरठ लाया था। उसके बाद लड़की की हत्या कर दी।
शाकिब, उसके भाई मुस्सरत, पिता मुस्तकीम, भाभी रेशमा, इस्मत और दोस्त अयान को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस की गई थी। वहां से सभी मुल्जिमों को गाड़ी में बैठाकर थाने लाया जा रहा था।
सिवाया टोल प्लाजा के पास शाकिब के परिवार ने उसे पानी पिलाने की बात कहकर गाड़ी को रोक लिया। सीओ दौराला जितेंद्र कुमार के मुताबिक, इसी बीच शाकिब ने सिपाही सुधीर की पिस्टल छीन ली। पुलिस पर फायरिंग करता हुआ शाकिब सिवाया के जंगल में घुस गया।
ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने शाकिब का पीछा किया। शाकिब की फरारी की सूचना के बाद एसपी सिटी और एसएसपी भी घटना स्थल पर पहुंचे। घंटों की मशक्कत के बाद सिवाया के जंगल में शाकिब को घेर लिया।
शाकिब ने पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। जवाबी फायरिंग में शाकिब को कई गोलियां लगी । घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां गम्भीर हालात में उसका इलाज चल रहा है । घायल सिपाही को भी अस्पताल में भर्ती करा दिया है।