चीखने का मौका भी नहीं मिला, जिंदा जल गए 7 लोग
उन्नाव (Uttar Pradesh) । लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे स्थित बांगरमऊ कट के पास के पास हरदोई की ओर जा रही वैन टायर फटने के बाद बेकाबू होकर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। वैन के ट्रक से टकराने के बाद का भयावह नजारा देख लोग सिहर उठे, क्योंकि गैस सिलिंडर से संचालित वैन में आग इस तेजी से फैली कि किसी को बचाव का मौका नहीं मिला। मदद की नीयत से दौड़े आसपास के लोगों के कदम आग की लपटों ने रोक दिए। आग इतनी भीषण थी कि ट्रक का अगला हिस्सा भी लपटों में घिर गया और आग का गोला बनी वैन में सवार सात लोग जिंदा जल गए।
| Updated : Feb 17 2020, 10:30 AM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
)
वैन में ड्राइवर सहित दो युवक, दो बच्चे और दो महिलाओं समेत कुल सात लोग सवार थे। हादसे के बाद अचानक वैन से उठी आग की लपटों की वजह से कोई भी वैन से बाहर नहीं निकल सका। हादसे में सातों लोग जिंदा जल गए।
25
वैन का अगला हिस्सा ट्रक में घुसा होने से भी तत्काल बचाव संभव नहीं था। यही वजह रही कि वैन चालक भी खुद को बाहर नहीं निकाल सका। भयावह नजारा देख शुरुआत में कुछ समय पुलिस के भी कदम ठिठके रहे।
35
क्रेन का जल्दी बंदोबस्त हो जाने से वैन को क्रेन से खींचकर ट्रक से दूर किया गया। इस बीच पहुंचीं दमकल की दो गाड़ियों ने बमुश्किल आग बुझाई। तब तक सभी के शरीर राख जैसी हालत में पहुंच चुके थे।
45
इस बीच उन्नाव-हरदोई मार्ग पर यातायात पूरी तरह बंद रहा। अफरा तफरी मची रही। करीब दो घंटे बाद शव निकाले जाने के बाद यातायात सामान्य हो पाया।
55
नसिरापुर गांव के लोगों ने बताया कि उनके नजदीक आने तक आग बुरी तरह फैल चुकी थी। वैन के भीतर लोग छटपटाते नजर आ रहे थे लेकिन बचाव का कोई रास्ता नहीं था। बीच-बीच में वैन से पटाखे छूटने जैसी आवाजें और डरा रही थीं।