- Home
- States
- Uttar Pradesh
- 24 घंटे में 20 लोगों की कोरोना से मौत, CM योगी ने 10 लाख प्रवासी मजदूरों के बैंक खातों में भेजे 1-1 हजार
24 घंटे में 20 लोगों की कोरोना से मौत, CM योगी ने 10 लाख प्रवासी मजदूरों के बैंक खातों में भेजे 1-1 हजार
लखनऊ (Uttar Pradesh) । यूपी में कोरोना संक्रमण फैलने की रफ्तार और ज्यादा तेज हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 536 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 20 मरीजों की मौत हुई है। इस तरह कोरोना के केस की संख्या 12616 हो गई है, जबकि मरने वालों की कुल संख्या अब 365 पहुंच गई है। वहीं, अब तक 7609 लोग ठीक हो चुके हैं। दूसरी ओर योगी सरकार ने आज 10 लाख 48 हजार 166 प्रवासी मजदूरों के बैंक अकाउंट में एक-एक हजार रुपए भेज दिया है। यह धनराशि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर लाभार्थियों को पैसा भेजा है।
| Published : Jun 13 2020, 11:57 AM IST / Updated: Jun 13 2020, 01:07 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार देर शाम यूपी के सभी जिलों में ट्रूनेट मशीनों की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि इन मशीनों के लगने के बाद अब कुछ घंटों के भीतर ही रिपोर्ट आ जाएगी।
सीएम ने योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड-19 से लड़ने के लिए यह जरूरी है कि हमारे सामने वह सारे उपाय होने चाहिए, जो हर प्रकार से संक्रमण की चेन को तोड़ने में मददगार साबित हों।
सीएम ने कहा कि पहले चरण में कोरोना की जांच के लिए कोविड अस्पतालों में आरटी पीसीआर मशीन को जोड़ा गया। अब नॉन कोविड अस्पताल में ट्रूनेट मशीन की सुविधा मुहैया करवा रहे हैं। इस मशीन से कुछ समय में कोरोना की रिपोर्ट आ जाएगी। इसके चलते इमरजेंसी सेवाओं को पहले से ज्यादा बेहतर किया जा सकता है। प्रदेश के 75 जिलों और 6 मेडिकल कॉलेज में ट्रूनेट मशीन की आपूर्ति करने में हम सफल रहे हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज 10 लाख 48 हजार 166 प्रवासी मजदूरों के बैंक अकाउंट में एक-एक हजार रुपए भेज दिया है। इस योजना के तहत कुल 104 करोड़ 82 लाख रुपए आज ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए। कार्यक्रम के दौरान श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और राजस्व एवं बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री विजय कश्यप मौजूद रहे।
यूपी में पिछले 24 घंटे में कानपुर नगर में तीन मौतें हुई हैं। आगरा, मेरठ, गाजियाबाद और प्रयागराज में दो-दो, लखनऊ, नोएडा, फिरोजाबाद, मुरादाबाद, वाराणसी, बस्ती, हापुड़, मथुरा, महाराजगंज में एक-एक मौत हुई है।
प्रदेश में अब तक 365 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा मौतें आगरा में 60 हुई हैं। इसके बाद मेरठ में 47, कानपुर नगर में 25 मौतें हुई हैं। गाजियाबाद, अलीगढ़ और फिरोजाबाद में 19-19, मुरादाबाद में 13, बस्ती में 11, नोएडा में 10, लखनऊ, बुलंदशहर और झांसी में नौ-नौ, गोरखपुर में आठ, संतकबीर नगर और मथुरा में सात-सात, वाराणसी और प्रयागराज में छह-छह, हापुड़ में पांच मौतें हुई हैं।