- Home
- States
- Uttar Pradesh
- 15 साल की बेटी 1200 किमी साइकिल चलाकर पिता को लेकर पहुंची घर, मदद को आगे आए अखिलेश
15 साल की बेटी 1200 किमी साइकिल चलाकर पिता को लेकर पहुंची घर, मदद को आगे आए अखिलेश
लखनऊ(Uttar Pradesh) . कोरोना संकट के बाद देश में किए गए लॉकडाउन ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। उद्योग धंधों के बंद होने के कारण देश भर से प्रवासी मजदूरों और कामगारों का अपने-अपने घरों को लौटने का सिलसिला जारी है। लॉकडाउन में मजदूरों के पैदल ही सैकड़ों-हजारों किलोमीटर का सफर करने की तमाम तस्वीरें सामने आ रही हैं। ऐसे ही बिहार के दरभंगा की रहने वाली एक 15 साल की बेटी भी अपने घायल पिता को लेकर घर जाने के मुश्किल सफर पर निकल पड़ी। गुरुग्राम से दरभंगा का सफर तकरीबन 1200 किमी है। लेकिन उस 15 साल की लड़की के बुलंद हौसलों ने ये बड़ा सफर भी छोटा हो गया और आखिर ये बहादुर बेटी अपने पिता को साईकिल पर बैठाकर 7 दिनों में अपने घर पहुंच गई। इस बाप-बेटी की जब तस्वीरें वायरल हुईं तो पूरे देश में इस बेटी के हौसले की तारीफ हुई। अब यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने इस बेटी को 1 लाख की मदद देने का ऐलान किया है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
बिहार के दरभंगा की रहने वाली ज्योति ने मीडिया को बताया कि उसके पिता मोहन पासवान गुरुग्राम में किराए पर ई-रिक्शा चलाने का काम करते हैं। कुछ महीने पहले उनका एक्सिडेंट हो गया था। जिससे उनकी तबीयत खराब रहने लगी। इसी बीच कोरोना की वजह से देश में लॉकडाउन लागू हो गया। अब ई-रिक्शा नहीं चल रहा था, जिससे कमाई ठप हो गई, वहीं ई-रिक्शा मालिक किराए के पैसे देने के लिए दबाब बनाने लगा था। दूसरी ओर मकान मालिक रूम छोड़ने के लिए कहने लगा।
ज्योति के मुताबिक उनके पास पैसे नही थे। बिहार आने के लिए उसके पिता ने एक ट्रक वाले से बात की थी। उसने दोनों लोगों को घर पहुंचाने के लिए 6 हजार रुपए मांगे। उनके पास 6 हजार रुपए भी नहीं थे। इसलिए उसने साइकिल से घर आने का फैसला लिया। साइकिल से गुरुग्राम से दरंभगा की लंबी यात्रा बहुत कठिन थी। लेकिन कोई दूसरा चारा भी नही था।
15 साल की ज्योति ने तकरीबन 1200 किलोमीटर की दूरी 7 दिन में तय की। वो एक दिन में 100 से 150 किलोमीटर अपने पिता को पीछे बिठा कर साइकिल चलाती थी। जब कहीं ज्यादा थकान होती तो सड़क किनारे बैठ कर ही थोड़ा आराम कर लेती थी।
ज्योति की पिता को साईकिल पर बैठाकर जाते फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। कई सामाजिक संस्थानों ने ज्योति के साहस की तारीफ की। कई संगठनों ने ज्योति को पुरस्कृत करने का भी ऐलान किया।
इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने ज्योति को एक लाख रुपए की मदद का ऐलान किया है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है, 'सरकार से हारकर एक 15 वर्षीय लड़की निकल पड़ी अपने घायल पिता को लेकर सैकड़ों मील के सफ़र पर. दिल्ली से दरभंगा. आज देश की हर नारी और हम सब उनके साथ हैं. हम उनके साहस का अभिनंदन करते हुए उन तक 1 लाख रुपये की मदद पहुंचाएंगे।'