- Home
- Religion
- Spiritual
- Pushya Nakshatra 2022: 18 अक्टूबर को पुष्य नक्षत्र में राशि अनुसार क्या खरीदें और क्या नहीं?
Pushya Nakshatra 2022: 18 अक्टूबर को पुष्य नक्षत्र में राशि अनुसार क्या खरीदें और क्या नहीं?
उज्जैन. इस बार 18 अक्टूबर, मंगलवार को पूरे दिन पुष्य नक्षत्र रहेगा। मंगलवार को पुष्य नक्षत्र (Pushya Nakshatra 2022) का संयोग होने से ये मंगल पुष्य कहलाएगा। इस नक्षत्र में खरीदी करना बहुत ही शुभ माना गया क्योंकि इसके स्वामी शनिदेव हैं जो स्थिरता के देवता हैं। इसलिए इस नक्षत्र में खरीदी गई चीजें लंबे समय तक उपयोगी रहती हैं। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार, पुष्य नक्षत्र पर यदि राशि अनुसार, खरीदी की जाए तो और भी जल्दी शुभ फल मिलते हैं। आगे जानिए राशि अनुसार क्या खरीदें और क्या खरीदने से बचें…
- FB
- TW
- Linkdin
)
इस राशि के लोग जमीन, मकान, खेती एवं उससे जुडे़ उपकरण, मेडिसिन के उपकरण, वाहन, खनिज, कोयला आदि चीजों में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। इससे इन्हें फायदा हो सकता है।
कहां निवेश न करें?
इस राशि वालों को किसी भी प्रकार के शेयर, केमिकल, चमडे़ की चीजों और लोहे से संबंधित कामों में निवेश करने से बचना चाहिए।
उपाय- अगर पैसा कहीं अटका है तो मंगलवार को हनुमानजी को सरसों के तेल का दीपक लगाएं।
इस राशि के लोगों को अनाज, कपड़ा, चांदी, शक्कर, चावल, सौन्दर्य सामग्री, दूध एवं इससे बना उत्पाद, प्लास्टिक, खाद्य तेल, आटो पार्टस, कपड़े, शेयर एवं रत्नों में निवेश करना चाहिए। इससे इन्हें फायदा होगा।
कहां निवेश न करें?
जमीन, खनिज, कोयला, रत्न, सोना, चांदी, स्टील, चमड़ा, लकड़ी, वाहन, आदि में निवेश से बचने का प्रयास करें।
उपाय- धन लाभ के लिए पूर्णिमा पर चंद्रमा को घी का दीपक लगाएं।
इस राशि वाले सोना, कागज, लकड़ी, पीतल, गेंहू, दालें, कपड़ा, स्टील, प्लास्टिक, तेल, सौन्दर्य सामग्री, खनीज पदार्थ, वाद्य यंत्र आदि के व्यापार में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। ये इनके लिए ठीक रहेगा।
कहां निवेश न करें?
चांदी, शक्कर, चावल, सूखे मेवे, कांसा, लोहा, केबल तार, वाहन, दवाई और पानी से कामों में पैसा न लगाएं।
उपाय- पूर्व का निवेश अटका हो तो सफेद वस्त्र का दान करें।
इस राशि वाले चांदी, चावल, शक्कर एवं कपड़ा उत्पाद करने वाली कंपनियों के शेयर खरीद सकते हैं। इनके अलावा अनाज, बैनर, केबल, तार, फिल्मों, खाद्य सामग्रियों व आधुनिक उपकरणों में निवेश करना लाभदायी रहेगा।
कहां निवेश न करें?
इस राशि वाले जमीन, प्लाट, मकान, दुकान, तेल, सोना, पीतल, वाहन, दूध से बने पदार्थ, और विदेशी दवाई कंपनियों में निवेश न करें।
उपाय- धन लाभ के लिए गणेशजी को मिठाई का भोग लगाएं।
इस राशि वाले सोना, गेंहू, कपड़ा, रत्नों, सौन्दर्य सामग्री, इत्र, सेंट, शेयर एवं जमीन जायदाद में निवेश कर सकते हैं। इनके अलावा प्लास्टिक, केबल तार, इलैक्ट्रानिक्स, कागज से जुड़े कामों में भी धन लाभ के योग बन सकते हैं।
कहां निवेश न करें?
सीमेंट, प्रॉपर्टी, लोहा, चावल, शक्कर आदि व्यापार में निवेश करने से बचें।
उपाय- हनुमानजी को चमेली का तेल का दीपक लगाएं।
इस राशि के लोगों को सोना, औषधी, केमिकल, फर्टीलाइजर्स, चमडे से बने सामान, खेती के उपकरणों में निवेश भी लाभदायी रहेगा।
कहां निवेश न करें?
जमीन, चांदी, मशीनों के कलपुर्जे आदि में निवेश से बचें। वायदा बाजार में अच्छी सलाह के पश्चात ही निवेश करें।
उपाय- भगवान श्रीगणेश को लड्डु का भोग लगाएं।
इस राशि वाले सीमेंट, स्टील, दवाई, कपड़ा, तार, इस्पात, कोयला, तेल आदि में निवेश कर सकते हैं। इससे इनके लिए लाभ की स्थिति बनेगी।
कहां निवेश न करें?
जमीन, मकान, खेती, खेती संबंधी उपकरण में निवेश करने से बचें।
उपाय- धन लाभ के लिए सूर्य को दूध चढ़ाएं।
इस राशि वाले अचल संपत्ति जैसे जमीन, मकान आदि, कागज से जुड़े व्यापार में पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं।
कहां निवेश न करें?
तेल, केमिकल एवं तरल पदार्थों में निवेश करने से बचें।
उपाय-अटका हुआ पैसा वापस पाने के लिए चौराहे पर तेल की दीपक लगाएं।
इस राशि वाले आभूषणों, रत्नों, सोना, अनाज, कपास, चांदी, शकर, चावल, दूध से बने उत्पादों में निवेश कर सकते हैं।
कहां निवेश न करें?
तेल, खनीज, किराना व्यापार, जमीन, मकान में निवेश करने से हानि होने की संभावना है।
उपाय- धन लाभ के लिए सरसों का तेल दान करें।
इस राशि वाले इस्पात, केबल, खनीज पदार्थ, खेती उपकरण, वाहन, मेडिकल के उपकरण, फिल्मों, नाटकों आदि में निवेश कर सकते हैं।
कहां निवेश न करें?
जमीन, मकान, सोना, चांदी, रत्न, पीतल, अनाज, में निवेश से बचना चाहिए।
उपाय- धन लाभ के लिए पीपल के नीचे दीपक लगाएं।
इस राशि वालों को खाद्य सामग्री, खनीज पदार्थ, खेती उपकरण, वाहन, मेडिकल के उपकरण, वस्त्र, इत्र, सेंट, स्टील, सौन्दर्य सामग्री, आदि का व्यापार करने, खरीदने या उसमें निवेश करने से लाभ होता है।
कहां निवेश न करें?
शेयर, केमिकल, लोहा, चमड़ा, सोना, चांदी, स्टील, लोहे के उपकरण में निवेश न करें।
उपाय- पूर्व का निवेश कहीं अटका हो तो श्रीसूक्त का पाठ करें।
इस राशि वाले आभूषणों, रत्नों, सोना, अनाज, कपास, चांदी, शकर, चावल, औषधी पशुओं के व्यापार में निवेश कर सकते हैं।
कहां निवेश न करें?
तेल, केमिकल, खनिज, किराना व्यापार, केबल तार, शीशा, लकड़ी से जुड़े बिजनेस में पैसा न लगाएं।
उपाय- अटका हुआ पैसा प्राप्त करने के लिए दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
ये भी पढ़ें-
Bhai Dooj 2022: कब है भाई दूज? जानें सही तारीख, पूजा विधि, महत्व, मुहूर्त व कथा
Govardhan Puja 2022: 26 अक्टूबर को मनाया जाएगा गोवर्धन पूजा पर्व, जानें विधि, मुहूर्त, महत्व व कथा
Diwali 2022: दीपावली पर इस विधि से करें देवी लक्ष्मी की पूजा, जानें तारीख, मुहूर्त और आरती