- Home
- Religion
- Spiritual
- Shattila Ekadashi 2023: 18 जनवरी को शुभ योगों में करें ये उपाय, धन लाभ-प्रमोशन सहित हर इच्छा होगी पूरी
Shattila Ekadashi 2023: 18 जनवरी को शुभ योगों में करें ये उपाय, धन लाभ-प्रमोशन सहित हर इच्छा होगी पूरी
उज्जैन. धर्म ग्रंथों के अनुसार, माघ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को षटतिला एकादशी (Shattila Ekadashi 2023) कहते हैं। अनेक पुराणों में इस तिथि का विशेष महत्व बताया गया है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा विशेष रूप से की जाती है। इस बार ये तिथि 18 जनवरी, बुधवार को है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, इस बार षटतिला एकादशी पर वृद्धि, ध्रुव, अमृत सिद्धि, सर्वार्थसिद्धि और सौम्य नाम के 5 शुभ योग बन रहे हैं, जिसके चलते इसका महत्व और भी बढ़ गया है। (Shattila Ekadashi Upay) इन शुभ योगों में अगर कोई विशेष उपाय किए जाएं तो हर मनोकामना पूरी हो सकती है और संकट टल सकते हैं। आगे जानिए इन उपायों के बारे में…
- FB
- TW
- Linkdin
)
धन लाभ के लिए ये उपाय करें
अगर आप धन लाभ चाहते हैं तो षटतिला एकादशी पर भगवान विष्णु के साथ देवी लक्ष्मी की भी पूजा करें। दोनों का अभिषेक गाय के दूध से करें। संभव हो तो दूध में थोड़ी केसर भी मिला लें। अभिषेक करते समय ’ऊं ह्रीं श्रीं लक्ष्मीभ्यो नम:’ मंत्र का जाप करते रहें। इससे जल्दी ही धन लाभ के योग बनेंगे।
नौकरी में प्रमोशन के लिए
अगर काफी लंबे समय से आपका प्रमोशन रुका है तो षटतिला एकादशी पर किसी मंदिर के अन्नक्षेत्र में अपनी इच्छा अनुसार अनाज जैसे दाल-चावल, गेहूं आदि का दान करें। इतना करना संभव न हो तो केले का दान गरीबों को करें। इससे जल्दी ही आपके प्रमोशन के योग बन सकते हैं।
संतान प्राप्ति के लिए
जिन लोगों को संतान की इच्छा है वे लोग षटतिला एकादशी पर गोपाल सहस्त्रनाम का जाप करें। साथ ही साथ भगवान श्रीकृष्ण के बालरूप लड्डू गोपाल की पूजा करें। माखन-मिश्री का भोग लगाएं और पूरी श्रद्धा से व्रत करें। इस उपाय से जल्दी ही संतान प्राप्ति के योग बन सकते हैं।
वैवाहिक जीवन में शांति के लिए
अगर आपकी मैरिड लाइफ में कुछ समस्याएं हैं तो षटतिला एकादशी पर केले के वृक्ष के नीचे भगवान विष्णु की तस्वीर रखकर पूजा करें। केले के वृक्ष पर हल्दी मिश्रित जल चढ़ाएं और ॐ बृं बृहस्पतये नमः मंत्र का जाप करें। संभव हो तो ये उपाय पति-पत्नी मिलकर करें। इससे आपके वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनी रहेगी।
सुख-समृद्धि के लिए
यदि आप परिवार की सुख-समृद्धि चाहते हैं तो षटतिला एकादशी की शाम को तुलसी के पौधे के सामने शुद्ध घी का दीपक लगाएं और तुलसी नामाष्टक का पाठ करें। इसके बाद घर के मुख्य दरवाजे के दोनों ओर, किचन में, घर के मंदिर में और छत पर एक-एक दीपक जलाएं। इससे आपकी ये इच्छा पूरी हो सकती है।
ये भी पढ़ें-
Shani Rashi Parivartan 2023: इस जगह गिरकर घायल हुए थे शनिदेव, आज होती है पत्नियों के साथ पूजा
Shani Rashi Parivartan 2023: न कोई उपाय- न पूजा-पाठ, ये 4 आसान काम बचा सकते हैं आपको शनि के प्रकोप से
Shani Rashifal 2023: 17 जनवरी को शनि बदलेगा राशि, इन 3 राशि वालों पर अचानक आएंगी कई मुसीबतें
Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें। आर्टिकल पर भरोसा करके अगर आप कुछ उपाय या अन्य कोई कार्य करना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्वतः जिम्मेदार होंगे। हम इसके लिए उत्तरदायी नहीं होंगे।