- Home
- Religion
- Spiritual
- Ganesh Utsav 2022: धन लाभ के लिए घर में रखें गणेशजी की ये खास तस्वीर, जानें ऐसे ही आसान उपाय
Ganesh Utsav 2022: धन लाभ के लिए घर में रखें गणेशजी की ये खास तस्वीर, जानें ऐसे ही आसान उपाय
उज्जैन. इन दिनों पूरे देश में गणेश उत्सव की धूम है। माना जाता है कि भगवान श्रीगणेश (Ganeshji Ke Upay) की पूजा से हर परेशानी दूर हो सकती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, भगवान श्रीगणेश के विभिन्न स्वरूपों की तस्वीरें घर में स्थापित कर रोज इनकी पूजा की जाए तो हर काम में सफलता मिल सकती है। गणेश उत्सव के अवसर पर हम आपको भगवान श्रीगणेश के कुछ ऐसे ही रूपों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी पूजा से आपकी समस्याओं का अंत हो सकता है…
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
कुछ ग्रंथों में भगवान श्रीगणेश के पंचमुखी स्वरूप का वर्णन भी किया गया है। इसे श्रीगणेश का तंत्र स्वरूप भी कहते हैं। श्रीगणेश की पंचमुखी स्वरूप की तस्वीर घर में लगाने और रोज इसकी पूजा करने से घर के सभी दोषों का नाश होता है और निगेटिविटी भी दूर होती है।
ज्योतिष शास्त्र में हरा रंग बुध ग्रह का प्रतीक माना गया है, इसके स्वामी भी श्रीगणेश ही है। बुध ग्रह बुद्धि और ज्ञान का प्रतीक है। ज्योतिषियों के अनुसार, हरे रंग के श्रीगणेश की तस्वीर घर में लगाने और रोज पूजा करने से ज्ञान व बुद्धि बढ़ती है। इसलिए स्टूडेंट्स को हरे रंग के श्रीगणेश की मूर्ति या तस्वीर की पूजा करनी चाहिए।
अगर आप धन लाभ की इच्छा रखते हैं तो आपको हाथी पर बैठे गणेशजी की तस्वीर घर में स्थापित करनी चाहिए और रोज इसकी पूजा भी करनी चाहिए। हाथी सुख-समृद्धि का प्रतीक है साथ ही ये धन की देवी लक्ष्मी का वाहन भी है। हाथी पर बैठे गणेशजी की पूजा करने से धन लाभ के योग बनते हैं।
वर्तमान समय में हर व्यक्ति को कुछ न कुछ तनाव जरूर रहता है। तनाव होना एक आम बात है लेकिन जब ये अधिक हो जाता है तो अवसाद यानी डिप्रेशन की स्थिति बन जाती है, जो ठीक नहीं है। ऐसी स्थिति में आपको घर में नाचते हुए श्रीगणेश की तस्वीर स्थापित करना चाहिए। श्रीगणेश के इस स्वरूप के दर्शन से तनाव कम होता है।
अगर आपके घर में रोज विवाद होता है और परिवार के सदस्यों में एक-दूसरे से नहीं बनती तो आपको अपने घर में बांसुरी बजाते हुए श्रीगणेश की तस्वीर लगानी चाहिए। इससे घर में शांति का वातावरण बना रहता है और वाद-विवाद की स्थिति नहीं बनती। घर के प्रत्येक सदस्य को घर से निकलने से पहले इनके दर्शन भी जरूर करना चाहिए।