- Home
- Religion
- Spiritual
- धन लाभ के लिए 30 दिसंबर से पहले करें ये आसान उपाय, खुल सकते हैं किस्मत के दरवाजे
धन लाभ के लिए 30 दिसंबर से पहले करें ये आसान उपाय, खुल सकते हैं किस्मत के दरवाजे
उज्जैन. इस बार 1 दिसंबर से अगहन मास प्रारंभ हो चुका है, जो 30 दिसंबर तक रहेगा। धर्म ग्रंथों के अनुसार, ये महीना भगवान श्रीकृष्ण को बहुत प्रिय है। इस महीने में शंख की पूजा करने से भगवान श्रीकृष्ण के साथ ही माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं। ज्योतिष के अनुसार, यदि इस महीने में शंख से संबंधित कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो धन से संबंधित अनेक समस्याएं समाप्त ही सकती हैं। ये उपाय इस प्रकार हैं-
- FB
- TW
- Linkdin
)
अगहन मास में दक्षिणावर्ती शंख में दूध भरकर उससे भगवान विष्णु का अभिषेक करें। इससे लाभ होगा।
भगवान विष्णु के मंदिर में शंख का दान करें। इससे भी धन संबंधित समस्याओं में फायदा होगा।
जिस स्थान पर पीने का पानी रखते हैं, वहां दक्षिणावर्ती शंख में गंगाजल भरकर रखें। इससे पितृदोष कम होगा
अगहन मास में मोती शंख में साबूत चावल भर कर रखें। बाद में इसकी पोटली बनाएं और अपनी तिजोरी में रख लें
अपने पूजन स्थान पर दक्षिणावर्ती शंख की स्थापना करें और रोज विधि-विधान से इसकी पूजा करें
दक्षिणावर्ती शंख में गंगाजल व केसर मिलाकर इससे माता लक्ष्मी का अभिषेक करें। धन लाभ होगा
किसी पवित्र नदी में शंख प्रवाहित करें और माता लक्ष्मी से मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना करें
एक सफेद कपड़े में सफेद शंख, चावल व बताशे लपेटकर नदी में बहाएं। इससे शुक्र के दोष दूर होंगे