- Home
- Entertainment
- TV
- 'ये रिश्ता ..' के एक्टर के भाई की बर्थडे पार्टी में नहीं दिखीं उनकी ऑनस्क्रीन पत्नी, उठ रहे सवाल
'ये रिश्ता ..' के एक्टर के भाई की बर्थडे पार्टी में नहीं दिखीं उनकी ऑनस्क्रीन पत्नी, उठ रहे सवाल
मुंबई. टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कार्तिक का किरदार निभा रहे मोहसिन खान ने अपने छोटे भाई सज्जाद खान के जन्मदिन पर एक पार्टी ऑर्गेनाइज की। इस पार्टी में शो से जुड़े स्टार्स ने भाग लिया और जमकर मस्ती की। हालांकि, शो की लीड एक्ट्रेस और मोहसिन की ऑनस्क्रीन पत्नी नायरा यानी शिवांगी जोशी पार्टी में नजर नहीं आईं। खबरों की मानें तो पार्टी में शिवांगी के नजर नहीं आने से सवाल उठ रहे हैं कि कहीं मोहसिन और शिवांगी के रिश्ते में कुछ खटपट तो नहीं चल रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मोहसिन और शिवांगी रियल लाइफ में भी एक-दूसरे को डेट कर चुके हैं। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को लेकर कभी कुछ नहीं कहा।
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
15

सज्जाद की पार्टी में शामिल सभी लोगों ने जमकर मस्ती भी की।
25
पार्टी में शामिल हुए फ्रेंड्स और टीवी स्टार्स।
35
अपनी बर्थडे पार्टी में सज्जाद दोस्तों के साथ मस्ती के मूड में नजर आए।
45
इस पार्टी में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के एक्ट्रेस रही कांची सिंह भी पहुंची।
55
पार्टी में पोज देतीं टीवी एक्ट्रेस कांची सिंह।