- Home
- Entertainment
- TV
- रीवा की राजकुमारी है ये टीवी एक्ट्रेस, ऐसे मनाई सास ससुर की वेडिंग एनिवर्सरी, यूं किया विश
रीवा की राजकुमारी है ये टीवी एक्ट्रेस, ऐसे मनाई सास ससुर की वेडिंग एनिवर्सरी, यूं किया विश
मुंबई. टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह इन दिनों हैप्पी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रही हैं। मोहिना ने हाल ही में अपने सास-ससुरल की वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर सास-ससुर और पति के साथ कुछ फोटोज शेयर की है। सास-ससुर की फोटो शेयर कर मोहिना ने कैप्शन लिखा- Happy Marriage Anniversary !!! 🦚🌸🙏🏽🌸🦚 #fatherinlaw #motherinlaw
| Updated : Feb 17 2020, 09:57 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
)
मोहिना ने सतपाल महाराज के छोटे बेटे सुयश रावत संग सात फेरे लिए। शादी की सभी रस्में उत्तराखंड के हरिद्वार में हुईं। मोहिना के वेडिंग रिसेप्शन में पीएम मोदी भी शामिल हुए थे।
28
मोहिना कुमारी रीवा के राजा पुष्पराज सिंह जूदेव की बेटी हैं। एक्ट्रेस ने 8 फरवरी, 2019 को गोवा में सुयश के साथ सीक्रेट सगाई की थी।
38
अक्टूबर 2018 में मोहिना का रोका हुआ था। एक्ट्रेस की रॉयल रोका सेरेमनी उनके होम टाउन रीवा, मध्य प्रदेश में हुई थी।
48
बता दें कि मोहिना और सुयश की शादी में एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला, बाबा रामदेव समेत टीवी के कई सितारे शामिल हुए थे।
58
मोहिना टीवी सीरियल में आने से पहले 'डांस इंडिया डांस' सीजन 3 (2012) में आई थीं। उन्होंने घंटों लाइन में लगकर शो का पहला ऑडीशन दिया था।
68
रीवा की रॉयल फैमिली से बिलॉन्ग करने वाली मोहिना एक ट्रेंड डांसर हैं और एक्ट्रेस के साथ कोरियोग्राफर भी हैं।
78
मोहिना ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि शादी के बाद उनकी लाइफस्टाइल काफी चेंज हो गई हैं। वे बताती हैं, हर दिन सुबह की शुरुआत एक नई दुल्हन की तैयार होकर करतीं हूं।
88
मोहिना का नाम पहले टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में उनके ऑनस्क्रीन पति बने टीवी एक्टर ऋषि देव से जुड़ चुका है। खबरें आई थीं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।