- Home
- Entertainment
- TV
- रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस है 'ये रिश्ता' की दादी, टॉप, जीन्स और स्कर्ट पहनना करती हैं पसंद
रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस है 'ये रिश्ता' की दादी, टॉप, जीन्स और स्कर्ट पहनना करती हैं पसंद
मुंबई. टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में सुहाषिनी दादी का किरदार निभा रही स्वाती चिटनिस शो में दिखने में उम्रदराज लगती है। लेकिन रियल लाइफ में वे बेहद ग्लैमरस है। स्वाती बेहद ग्लैमरस लाइफ जीना पसंद करती हैं। वे रियल लाइफ टॉप, जीन्स और स्कर्ट पहनना पसंद करती हैं। सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव स्वाती ने अपने इंस्टाग्राम पर कई फोटोज शेयर कर रखी है। इन फोटोज में देखा जा सकता है वे कितनी ग्लैमरस है। बता दें कि स्वाती के पति का निधन अमोल का निधन हो चुका है। उनका एक बेटा, बहू और पोता है।
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
18

स्वाती अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर फैमिली और फ्रेंड्स के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करतीं हैं। उन्हें लेट नाइट पार्टीज और आउटिंग का भी शौक हैं। बता दें कि स्वाती ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के पहले 'इस प्यार को क्या नाम दूं' और 'ससुराल सिमर का' जैसे टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं। वहीं, उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी काफी काम किया है। वे वेंटिलेटर, रज्जो, रोड टू संगम जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
28
फ्रेंड्स के साथ पार्टी एन्जॉय करतीं स्वाती चिटनिस।
38
फ्रेंड्स के साथ पार्टी एन्जॉय करतीं स्वाती।
48
ग्लैमरस लुक में स्वाती फ्रेंड्स के साथ सेल्फी क्लिक करवाते हुए।
58
फ्रेंड्स के साथ मस्ती के मूड में स्वाती।
68
टीवी स्टार्स के साथ स्वाती।
78
रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस है स्वाती चिटनिस।
88
बेटा और बहू के साथ स्वाती।