- Home
- Entertainment
- TV
- शादी से पहले बेहद बोल्ड थी ये रिश्ता.. की एक्ट्रेस, स्टाइल में देती है नामी हीरोइनों को भी मात
शादी से पहले बेहद बोल्ड थी ये रिश्ता.. की एक्ट्रेस, स्टाइल में देती है नामी हीरोइनों को भी मात
मुंबई. टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में काम कर चुकी मोहिना कुमारी शादी के बाद किस तरह अपनी रॉयल लाइफ जी रही हैं ये तो सबको पता है। लेकिन कम ही लोग जानते है कि शादी के पहले वे बेहद बोल्ड और स्टाइलिश लुक में नजर आती थी। मोहिना की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उनके ग्लैमरस अंदाज देखा जा सकता है। मोहिना इन दिनों अपने ससुरालवालों के साथ खूब एन्जॉय कर रही है। वे पति-सास के साथ खूब घूम रही हैं।
| Updated : Mar 27 2020, 10:12 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
19
)
शादी से पहले मोहिना कुमारी अक्सर मॉर्डन लुक में नजर आ जाती थीं। कभी वह शॉर्ट्स में पोज देती थी तो कभी गाउन में घूमती थीं। शादी के बाद मोहिना कुमारी सिंह का दुनिया काफी बदल गई है। अब वे केवल अपने पति के साथ ही समय बिताती नजर आती है।
29
शादी करने से पहले ही मोहिना कुमारी ने इस बात का ऐलान कर दिया था कि वह अब टीवी के किसी शो में काम नहीं करेगी। ये बात अलग है कि फैंस अब भी मोहिना के लौटने का इंतजार कर रहे हैं।
39
मोहिना ने सतपाल महाराज के छोटे बेटे सुयश रावत संग सात फेरे लिए। शादी की सभी रस्में उत्तराखंड के हरिद्वार में हुईं। मोहिना के वेडिंग रिसेप्शन में पीएम मोदी भी शामिल हुए थे। बता दें कि मोहिना सिंह और सुयश रावत की शादी 14 अक्टूबर, 2019 को हुई थी।
49
मोहिना कुमारी रीवा के राजा पुष्पराज सिंह जूदेव की बेटी हैं। एक्ट्रेस ने 8 फरवरी, 2019 को गोवा में सुयश के साथ सीक्रेट सगाई की थी।
59
अक्टूबर 2018 में मोहिना का रोका हुआ था। एक्ट्रेस की रॉयल रोका सेरेमनी उनके होम टाउन रीवा, मध्य प्रदेश में हुई थी।
69
मोहिना टीवी सीरियल में आने से पहले 'डांस इंडिया डांस' सीजन 3 (2012) में आई थीं। उन्होंने घंटों लाइन में लगकर शो का पहला ऑडीशन दिया था।
79
रीवा की रॉयल फैमिली से बिलॉन्ग करने वाली मोहिना एक ट्रेंड डांसर हैं और एक्ट्रेस के साथ कोरियोग्राफर भी हैं।
89
पति सुयश के साथ मोहिना कुमारी।
99
स्टाइलिश और बोल्ड लुक में मोहिना कुमारी।