- Home
- Entertainment
- TV
- खुद को ऐसे फिट रख रही 'ये रिश्ता' की एक्ट्रेस, इस राजघराने से रखती है ताल्लुक, छोड़ दी एक्टिंग
खुद को ऐसे फिट रख रही 'ये रिश्ता' की एक्ट्रेस, इस राजघराने से रखती है ताल्लुक, छोड़ दी एक्टिंग
मुंबई. टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्ट्रेस मोहिना कु्मारी सिंह इन दिनों घर पर रहकर ही अपनी फिटनेस पर खूब ध्यान दे रही हैं। मोहिना शुरुआत से ही अपनी फिटनेस को लेकर जागरूक रही हैं और खुद को तरोताजा रखने के लिए वह छोटी-छोटी चीजों का भी खूब ध्यान रखती हैं। मोहिना सुबह-सुबह योगा करती हैं और इस दौरान वह अपने मन को एकाग्र करती हैं और फिटनेस के लिए कई तरह के योगासन का अभ्यास भी करती हैं। फिलहाल, मोहिना फैमिली के साथ लाइफ एन्जॉय कर रही है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
शादी से पहले भी मोहिना को योगा करना काफी पसंद रहा हैं। वेकेशन के दौरान वह योगा किया करती थी। गर्मी के दिनों में खुद को हाइड्रेट रखने के लिए वे जमकर जूस पीती हैं। बता दें कि उनकी शादी को 6 महीने को हो गए हैं। वे रीवा की राजकुमारी है।
शादी करने से पहले ही मोहिना कुमारी ने इस बात का ऐलान कर दिया था कि वह अब टीवी के किसी शो में काम नहीं करेगी। ये बात अलग है कि फैंस अब भी मोहिना के लौटने का इंतजार कर रहे हैं।
मोहिना ने सतपाल महाराज के छोटे बेटे सुयश रावत संग सात फेरे लिए। शादी की सभी रस्में उत्तराखंड के हरिद्वार में हुईं। मोहिना के वेडिंग रिसेप्शन में पीएम मोदी भी शामिल हुए थे। बता दें कि मोहिना सिंह और सुयश रावत की शादी 14 अक्टूबर, 2019 को हुई थी।
मोहिना कुमारी रीवा के राजा पुष्पराज सिंह जूदेव की बेटी हैं। एक्ट्रेस ने 8 फरवरी, 2019 को गोवा में सुयश के साथ सीक्रेट सगाई की थी।
अक्टूबर 2018 में मोहिना का रोका हुआ था। एक्ट्रेस की रॉयल रोका सेरेमनी उनके होम टाउन रीवा, मध्य प्रदेश में हुई थी।
मोहिना टीवी सीरियल में आने से पहले 'डांस इंडिया डांस' सीजन 3 (2012) में आई थीं। उन्होंने घंटों लाइन में लगकर शो का पहला ऑडीशन दिया था।
रीवा की रॉयल फैमिली से बिलॉन्ग करने वाली मोहिना एक ट्रेंड डांसर हैं और एक्ट्रेस के साथ कोरियोग्राफर भी हैं।