- Home
- Entertainment
- TV
- TV से दूर पति संग पहाड़ों में एन्जॉय करती दिखी ये रिश्ता की एक्ट्रेस, 4 महीने पहले हुई है शादी
TV से दूर पति संग पहाड़ों में एन्जॉय करती दिखी ये रिश्ता की एक्ट्रेस, 4 महीने पहले हुई है शादी
मुंबई। पॉपुलर टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में काम कर चुकी एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह भले ही इन दिनों टीवी से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वो पूरी तरह से एक्टिव हैं। हाल ही में मोहिना ने अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो पति सुयश रावत के साथ मसूरी की खूबसूरत वादियों में घूमती नजर आ रही हैं। फोटो के साथ ही मोहिना ने ट्रिप के कुछ वीडियो भी शेयर किए हैं, जिनमें उनकी कार पहाड़ी रास्तों से होकर गुजरती दिख रही है। बता दें कि मोहिना की शादी पिछले साल अक्टूबर में हुई थी।
| Updated : Feb 28 2020, 01:49 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
19
)
मोहिना ने उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरू सतपाल महाराज के बेटे सुयश रावत के साथ 14 अक्टूबर, 2019 को 7 फेरे लिए। शादी की सभी रस्में उत्तराखंड के हरिद्वार में हुईं। मोहिना के वेडिंग रिसेप्शन में पीएम मोदी भी शामिल हुए थे।
29
मोहिना ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि शादी के बाद उनकी लाइफस्टाइल काफी चेंज हो गई हैं। वे बताती हैं, हर दिन सुबह की शुरुआत एक नई दुल्हन की तैयार होकर करती हूं।
39
मोहिना कुमारी रीवा के राजा पुष्पराज सिंह जूदेव की बेटी हैं। एक्ट्रेस ने इस साल 8 फरवरी को गोवा में सुयश के साथ सीक्रेट सगाई की थी।
49
मोहिना कुमारी रीवा के राजा पुष्पराज सिंह जूदेव की बेटी हैं। एक्ट्रेस ने इस साल 8 फरवरी को गोवा में सुयश के साथ सीक्रेट सगाई की थी।
59
मोहिना 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में एक्टिंग से पहले डांसर और कोरियोग्राफर थीं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मोहिना ने शादी के बाद एक्टिंग की फील्ड से दूरियां बना ली है।
69
मोहिना इन दिनों टीवी सीरियल्स से दूर अपने ससुराल में शादीशुदा जिंदगी जी रही हैं। हाल ही में मोहिना ने सोशल मीडिया पर वेलेन्टाइन डे के दिन प्यार का असली मतलब फैन्स के साथ शेयर किया था।
79
मोहिना ने पति के साथ रोमांटिक फोटो शेयर प्यार के अलग-अलग मतलब को बताया। उन्होंने ये भी बताया कि प्यार को कैसे और मजबूत बनाया जा सकता है।
89
मोहिना ने पति सुयश रावत के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर कर बताया कि प्यार का मतलब क्या होता है। उन्होंने बताया कि प्यार में हमेशा एफर्ट्स लगाने पड़ते है। तभी प्यार की बगिया हरी-भरी दिखेगी।
99
उत्तराखंड में वेकेशन एन्जॉय करतीं मोहिना सिंह।