- Home
- Entertainment
- TV
- वैशाली ठक्कर ने मौत को गले क्यों लगाया, देखें ये रिश्ता क्या कहलाती एक्ट्रेस की आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट
वैशाली ठक्कर ने मौत को गले क्यों लगाया, देखें ये रिश्ता क्या कहलाती एक्ट्रेस की आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट
एंटरटेनमेंट डेस्क, Vaishali Takkar committed suicide : टीवी सीरियल की एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने इंदौर स्थित अपने घर में फांसी लगा ली। एक्ट्रेस पिछले एक साल से अपने इंदौर स्थित घर में रह रही थी, जब रविवार, 16 अक्टूबर की सुबह उन्हें मृत पाया गया। वह केवल 30 वर्ष की थी। ये रिश्ता क्या कहलाता है की एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने इंदौर में अपने घर में खुदकुशी की, वहीं उन्होंने सुसाइड नोट भी छोड़ा है। साल 2016 में, उन्होंने राजन शाही के बेहद पॉप्युलर प्रोग्राम पर टेलीविजन की शुरुआत की जिसमें उन्होंने संजना सिंह, उर्फ संजू को प्ले किया था। देखें उनकी अंतिम इंस्ट्राग्राम पोस्ट...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
वैशाली ठक्कर ने ससुराल सिमर का ( Sasural Simar Ka ), ये है आशिकी वृंदा ( Yeh Hai Aashiqui Vrinda ) और ये वादा रहा ( Yeh Vaada Raha ) जैसे धारावाहिकों में दिखाई दीं। टेलीविजन प्रोग्राम रक्षाबंधन के अलावा वह आखिरी बार बिग बॉस 14 फेम निशांत मलकानी के साथ नजर आई थीं।
सुसाइड नोट मिला
चर्चित एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की फांसी जंगल में आग की तरह फैली, जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत पहुंच गई। वहां से एक सुसाइड नोट मिला है। शुरूआती जांच के मुताबिक, उनकी खुदकुशी उनका प्रेम संबंध था। मामले की जांच तेजाजी नगर थाना पुलिस कर रही है।
वैशाली टक्कर द्वारा उनकी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट
वैशाली ने सुसाइड करने से पांच दिन पहले एक फनी इंस्टाग्राम वीडियो शेयर किया था। वह ब्लैक टॉप और ट्राउजर पहने और चेहरे के एंटरटेनमेंट एक्सप्रेशन दिखाते हुए हुए एक हिंदी गाने पर लिप-सिंक करती नजर आई। (WATCH HERE)
वैशाली पिछले साल से इंदौर में रह रहीं थी । ठक्कर का शव उनके घर में लटका हुआ पाया गया है। तेजाजी नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। सुसाइड नोट पुलिस के कब्जे में है, जिसके बारे में पुलिस ने खुलासा नहीं किया है।
वैशाली की मौत की खबर सोशल मीडिया पर आने के तुरंत बाद, उनके प्रशंसकों ने शोक जताया है। कई सेलेब्रिटी ने उनकी मौत पर अपनी संवेदनाएं प्रकट की है।
ये भी पढ़ें-
फिर तहलका मचाएंगे 1200 CR से ज्यादा कमाने वाली 'KGF 2' के मेकर्स, रिलीज हुआ फिल्म से विलेन
एकता कपूर के भाई ने सालों बाद किया चौंकाने वाला खुलासा, करीना कपूर को लेकर कह दी इतनी बड़ी
VIRAL VIDEO ने खोल दी 'हैंडसम' ऋतिक रोशन की पोल! सोशल मीडिया पर उड़ रहा जमकर मजाक
फिर धमाका करने के मूड में अजय देवगन, टीजर के बाद अब बताया कब आ रहा 50 करोड़ की Drishyam 2