- Home
- Entertainment
- TV
- शादी के 9 साल बाद ही पति से अलग हो गई थी टीवी की कुमकुम, 5 साल की बेटी को यूं संभाला अकेले
शादी के 9 साल बाद ही पति से अलग हो गई थी टीवी की कुमकुम, 5 साल की बेटी को यूं संभाला अकेले
मुंबई. टीवी सीरियल 'कुमकुम' में कुमकुम सुमित वधवा का रोल निभाकर फेमस हुई एक्ट्रेस जूही परमार आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने जीवन में की ऐसे फैसले लिए, जो एक औरत कभी-कभी नहीं ले पाती है। जूही और सचिन श्रॉफ 90 के दशक में 'पावर कपल्स' में से एक रहे थे। लेकिन ये अब नहीं हैं, क्योंकि दोनों का तलाक हो चुका है और तलाक के बाद बेटी की परवरिश एक्ट्रेस ने सिंगल पैरेंट्स के तौर पर की। उस वक्त उनकी बेटी महज 5 साल की थी।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
बता दें, जूही-सचिन की मुलाकात एक टीवी शो की शूटिंग के सेट पर हुई थी। कुछ समय के लिए दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया और फिर 15 फरवरी 2009 को शादी कर ली।
इनकी शादीशुदा जिंदगी काफी अच्छी चल रही थी। ठीक शादी के 4 साल बाद जूही और सचिन पैरेंट्स बने। एक्ट्रेस ने एक बेटी का जन्म दिया था, जिसका उन्होंने समायरा नाम रखा। बच्ची के जन्म के 5 साल बाद जूही परमार और सचिन ने तलाक ले लिया था।
पति से तलाक के बाद बेटी की कस्टडी जूही को मिल गई। लेकिन जूही के लिए अपनी बेटी को पालना काफी मुश्किल रहा था, क्योंकि सिंगल पैरंट को बच्चे को पालना काफी मुश्किल भरा रहता है।
जूही ने एक दिन बड़ी ही समझदारी से अपनी बेटी को बात समझाई। उनका ये मानना था कि बच्चों से कभी भी कोई बात छुपानी नहीं चाहिए। उन्होंने सब कुछ काफी हल्के-फुल्के और परियों की कहानी के रूप में कहकर समझाया और उसे सच भी रखा।
बता दें कि जूही परमार बिग बॉस सीजन 5 की विजेता रह चुकी हैं। जूही परमार इन दिनों लाइमलाइट से दूर अपनी फैमिली के साथ वक्त बिता रही हैं। उन्होंने स्टार प्लस के मशहूर शो 'कुमकुम- प्यारा सा बंधन' में लीड फीमेल किरदार निभाया था। अपने इसी रोल से उन्होंने घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी।
फोटो सोर्स- गूगल/इंस्टाग्राम।