- Home
- Entertainment
- TV
- Urfi Javed ट्रेडिशनल लुक में दिखाती हैं 'नागिन' जैसी अदाएं, हर तस्वीर इंटरनेट पर लगा देती है आग
Urfi Javed ट्रेडिशनल लुक में दिखाती हैं 'नागिन' जैसी अदाएं, हर तस्वीर इंटरनेट पर लगा देती है आग
मुंबई. टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed)अपने सीरियल से ज्यादा ग्लैमरस लुक के लिए चर्चा में रहती हैं। वो अपने फैंशन सेंस को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। वेस्टर्न ड्रेस हो या फिर ट्रेडिशनल वो हर लुक में किसी दीवा से कम नहीं लगती हैं। हमेशा की तरह एक बार फिर से 'भाय्या की दुल्हनिया' की एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर भीगे बालों और पीली साड़ी में सेंसुअल अदाएं दिखाकर फैंस को मदहोश कर दिया है। फैंस उनपर जमकर अपना प्यार बरसा रहे हैं। नीचे देखते हैं उर्फी का ट्रेडिशनल अवतार, जो हर बार लोगों को मदहोश कर जाता है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर 'टिप-टिप बरसा पानी' के आइकॉनिक लुक को रिक्रिएट किया है। वो पीली साड़ी और गीले बालों में सेंसुअल अदाएं दिखाकर फैंस को दीवाना बना रही है।
उर्फी जावेद ने अपनी ये तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'टिप टिप बरसा पानी...' उर्फी का ये अंदाज इंटरनेट पर आग लगा रहा है। फैंस वीडियो की डिमांड कर रहे हैं।
उर्फी जावेद ने ‘बिग बॉस ऑटीटी’ (Bigg Boss OTT) में नजर आई थी। लेकिन बहुत ही जल्द वो घर से बेदखल हो गई थी। हालांकि कम समय में ही वो सोशल मीडिया पर अपनी अलग पहचान बना ली।
उर्फी के इंस्टाग्राम पर इस वक्त साढ़े दस लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। अपने फैंस को इंगेज रखने के लिए उर्फी इंस्टाग्राम पर नियमित तौर पर ग्लैमरस फोटोज और वीडियोज अपलोड करती रहती हैं। इस तस्वीर में एक्ट्रेस अपना टैटू प्लांट करती नजर आ रही हैं। वो बेहद ही बोल्ड दिखाई दे रही हैं।
लखनऊ की जन्मी उर्फी जब साड़ी भी पहनती हैं तो बेहद बोल्ड लगती हैं। वो साड़ी को भी वेस्टर्न अंदाज में पहनी है। जिससे एक्ट्रेस और भी ज्यादा शानदार लगती है। इस साड़ी लुक में टीवी अभिनेत्री बेहद ही प्यारी नजर आ रही हैं।
उर्फी ने सिटी मोंटेसरी स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा की और फिर एमिटी यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में अपना ग्रैजुएशन किया है। वो फैशन डिजाइनर के साथ भी काम की हैं। जिसकी वजह से उनका फैशन सेंस लाजवाब है।
2016 में उर्फी जावेद अब तक कई सीरियल में दिखाई दे चुकी हैं। सोनी टीवी के बडे भाय्या की दुल्हनिया में अवनी पंत के रूप में दिखाई दिए। उसी वर्ष, उन्होंने स्टार प्लस के चंद्र नंदिनी पर छाया की भूमिका निभाई।
इसके अलावा उर्फी 2017 में, उन्होंने स्टार प्लस के मेरी दुर्गा में आरती की भूमिका निभाई। 2018 में, उन्हें एसएबी टीवी की सैट फेरो की हेरा फेरी में कामिनी जोशी और कलर्स टीवी के बेपनाह (धारावाहिक) में बेला के रूप में देखा गया था।
और पढ़ें:
Shah Rukh Khan के लिए चुनौती बने Ranveer और Ranbir kapoor, फ्लॉप होने की बड़ी वजह आई सामने