- Home
- Entertainment
- TV
- क्या वाकई 'तारक मेहता..' के जेठालाल को मिल गई नई 'दया भाभी', ये आवाज सुन खुशी से झूम उठे सभी
क्या वाकई 'तारक मेहता..' के जेठालाल को मिल गई नई 'दया भाभी', ये आवाज सुन खुशी से झूम उठे सभी
मुंबई. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (taarak mehta ka ooltah chashmah) टीवी शो पिछले 12 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। घर-घर में इस शो के स्टार्स फेमस है। लेकिन पिछले तीन सालों से इस शो की अहम किरदार और जेठालाल (jethalaal) की पत्नी दया बेन (daya bhabhi) को सभी मिस कर रहे हैं। दया बेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी (disha vakani) मां बनने के बाद से ही शो पर वापस नहीं लौटी हैं लेकिन लगता है अब जेठालाल को अपनी नई दया बेन मिल गई है। इतना ही नहीं, शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने इस नई दया बेन को अपने शो में लाने की बात भी कह दी है। आइए, आपको बताते हैं कि आखिर क्या है पूरा माजरा।
- FB
- TW
- Linkdin
)
दरअसल, तारक मेहता.. के जेठालाल को दया बेन शो में नहीं बल्कि एक रियलिटी शो में मिली है। और यह सब होने वाला है डांस शो इडियाज बेस्ट डांसर (india's best dancer) के सेट पर जहां तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी टीम इस वीकेंड पर नजर आने वाली है।
इस शो की कोरियोग्राफर रुतुजा जुनारकर 'दयाबेन' के अंदाज में शो में डांस करती हुई नजर आने वाली हैं। इतना ही नहीं रुतुजा दयाबेन अवतार में जेठालाल यानी एक्टर दिलीप जोशी को 'टप्पू के पापा' भी कहते हुए नजर आएंगी।
रुतुजा इस अंदाज में इतनी जबरदस्त लग रही हैं कि उनसे इम्प्रेस होकर को शो के प्रोड्यूसर खुद उन्हें अपने शो में लेने की इच्छा जताई। इंडियाज बेस्ट डांसर और तारक मेहता का उल्टा चश्मा का ये महासंगम इस शनिवार और रविवार रात 8 बजे देखने को मिलेगा।
आपको बता दें कि तारक मेहता... अपने 3000 एपिसोड पूरे कर चुका है। इस यात्रा में दयाबेन यानी दिशा वकानी का अहम रोल रहा है। उनके दयाबेन वाले किरदार ने इस शो को ना सिर्फ लोकप्रिय बनाया है बल्कि दर्शकों के और करीब भी लाया है।
लेकिन पिछले कुछ सालों से दिशा इस शो से दूर हैं। खबरें तो कई बार आईं कि वे अब वापसी करने जा रही हैं, लेकिन फैन्स को सिर्फ मायूसी ही हाथ लगी। अब एक बार फिर ऐसी अटकलें हैं कि वह वापसी कर सकती हैं। स्पॉटब्वॉय की खबर के मुताबिक नवरात्रि या फिर दिवाली से पहले दयाबेन की शो में वापसी हो सकती है।
वैसे, खबर ये भी आ रही है कि अगर दिशा वापसी नहीं करती हैं तो किसी दूसरे कलाकार को दयाबेन बनाया जा सकता है। मेकर्स अब अपने फेवरेट करेक्टर को दर्शकों से दूर नहीं रखना चाहते हैं।
मेकर्स के मुताबिक दिशा की फैमिली की तरफ से कई तरह की कंडीशन लगाई जा रही हैं। इस वजह से बात कई बार अटक जाती है लेकिन अब मेकर्स शो में फिर दयाबेन की एंट्री चाहते हैं।
दिशा सितंबर 2017 में मैटरनिटी लीव पर है। नवंबर 2017 में उन्होंने बेटी को जन्म दिया लेकिन अब तक उन्होंने शो में वापसी नहीं की है। आज भी दर्शक उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। दर्शकों के साथ-साथ शो मेकर्स भी दया के किरदार में किसी और को देखने के लिए राजी नहीं हैं।