एक साल भी नहीं चल पाई टीवी की चंद्रनंदिनी की शादी, इस वजह से हो रहीं पति से अलग
मुंबई. फिल्म 'मकड़ी' में मुन्नी का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस श्वेता बसु प्रसाद ने शादी के एक साल बाद पति से अलग होने का फैसला लिया। एक्ट्रेस के इस खुलासे ने सभी को चौंका दिया है। श्वेता ने पिछले साल 2018 में 13 दिसंबर को की थी।
| Updated : Dec 10 2019, 10:54 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
)
श्वेता प्रसाद बसु ने पति से अलग होने का फैसला लेने वाली बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट लिखकर दी है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, रोहित मित्तल और मैंने आपसी समझ से एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया है। कई महीनों के बाद हम एक-दूसरे के भले के लिए इस नतीजे पर पहुंचे हैं।
25
'सभी किताबें ऐसी नहीं होती कि उन्हें उनके कवर के मुताबिक पढ़ा जाए, इसका मतलब ये नहीं कि वो किताब ही बेकार है और इसे कोई नहीं पढ़ सकता है। जीवन में कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिन्हें खत्म किए बिना ही छोड़ना अच्छा होता है।'
35
श्वेता ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, 'धन्यवाद रोहित इतने सारे यादगार पलों के लिए और मुझे हमेशा प्रेरित करने के लिए। आपकी आगे की जिंदगी अच्छी हो। आपकी फोरएवर चियरलीडर।' मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस शादी से पहले पति के साथ लिव इन में रही थीं और पांच साल डेट करने के बाद एक-दूसरे से शादी की थी।
45
टीवी सीरियल 'चंद्रनंदिनी' में 'चंद्रनंदिनी' का रोल प्ले कर चुकी एक्ट्रेस श्वेता बसु प्रसाद ने पिछले साल 13 दिसंबर को फिल्म निर्माता रोहित मित्तल से शादी की थी। उनकी शादी पुणे के ग्रैंड हयात में हुई थी।
55
एक्ट्रेस की शादी बंगाली रीति-रिवाजों से हुई थी। शादी के बाद बंगाली लिबास में दोनों की तस्वीर भी सामने आई थी। बहरहाल, अगर एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात की जाए तो श्वेता पिछली बार फिल्म 'द ताशकंद फाइल्स' में नजर आई थीं। इसके अलावा वे 'मर्द को दर्द नहीं होता', 'बद्री की दुल्हनिया' में भी अहम रोल में दिखी थीं।