MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA २०२५
  • Home
  • Entertainment
  • TV
  • TV की छोटी बहू ने रंगे हाथों पकड़ा था ब्वॉयफ्रेंड को, तोड़ा रिश्ता, ब्रेकअप के बाद लगाए थे ये इल्जाम

TV की छोटी बहू ने रंगे हाथों पकड़ा था ब्वॉयफ्रेंड को, तोड़ा रिश्ता, ब्रेकअप के बाद लगाए थे ये इल्जाम

मुंबई. सलमान खान (salman khan) का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 14 (bigg boss 14) के बारे में सुनने में आ रहा है कि जल्दी ही इसका फिनाले होगा। अब इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो वक्त ही बताएगा। वैसे, शो की तेज तर्रार कंटेस्टेंट रुबीना दिलाइक (rubina dilaik) इन दिनों अपने पुराने रिलेशनशिप की वजह से सुर्खियों में हैं। रुबीना ने 2018 में अभिनव शुक्ला के साथ शादी की थी। इससे पहले वे टीवी एक्टर अविनाश सचदेव (avinash sachdev) के साथ रिलेशनशिप में थी। दोनों की ये रिलेशनशिप शादी तक पहुंचने भी वाली थी लेकिन इनके रिश्ते के बीच दरार आ गई। खबरों की मानें तो रुबीना के साथ रिलेशनशिप में होने के बाद भी अविनाश का नाम उनकी को-स्टार्स से जुड़ने लगा, इसी बात से दोनों में झगड़े होने लगे। मीडिया में खबरों की मानें तो एक बार रुबीना ने अविनाश को रंगे हाथों पकड़ भी दिया, जिसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया। 

Asianet News Hindi | Updated : Dec 09 2020, 10:16 AM
3 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
110
Asianet Image

बता दें कि रुबीना और अविनाश की मुलाकात टीवी सीरियल छोटी बहू के सेट पर हुई थी। इस सीरियल में दोनों एक-दूसरे के अपोजिट नजर आए थे। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसे दावे किए गए थे कि रुबीना  और अविनाश शुरू में एक-दूसरे से नफरत करते थे। सेट पर दोनों एक-दूसरे की तरफ देखते तक नहीं थे।

210
Asianet Image

इस शो के दौरान करीब 3 महीने तक तो दोनों में ईगो की वजह से कोई बात नहीं हुई मगर एक आउटडोर शूटिंग के दौरान दोनों के बीच बातें शुरू हुईं और दोनों दोस्त बन गए।

310
Asianet Image

खबरों की मानें तो इसके बाद दोनों की रिलेशन शुरू हुई और बात शादी तक पहुंच गई। अविनाश ने अपने दादा से रुबीना से शादी करने की इच्छा जाताई थी और उनके दादा ने उन्हें परमिशन भी दे दी थी। वहीं, रुबीना के परिवार वाले भी इस शादी के लिए राजी थे।

410
Asianet Image

इसी बीच अविनाश का नाम कई और एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ने लगा और दोनों के रिश्ते में दरार पड़ने लगी और 2013 में दोनों अलग हो गए।

510
Asianet Image

एक रिपोर्ट के मुताबिक रुबीना ने अविनाश के साथ टूटे अपने रिश्ते पर बात करते हुए कहा था कि मैं सोचती हूं कि अच्छा हुआ कि ये मेरे साथ हुआ, क्योंकि इन्हीं सब चीजों ने ही मुझे बेहतर इंसान बनना सिखाया है। रुबीना ने एक इंटरव्यू में कहा था- मेरे जीवन में अनुभव, दिल टूटना और डाउनफॉल ने मुझे एक मजबूत महिला बनाया है। मैं ताकतवर बनकर उभरी हूं। उस वक्त मुझे महसूस नहीं हुआ था। 

610
Asianet Image

बता दें कि रुबीना को टीवी सीरियल छोटी बहू से ही घर-घर में पहचान मिली थी। इस शो में रुबीना ने किरदार में अपने आप को ऐसा ढाला कि उनकी मासूमियत और सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया था। इस शो के बाद वो कई और फेमस टीवी शोज में नजर आईं। 

710
Asianet Image

रुबीना आईएएस ऑफिसर बनना चाहती थी लेकिन सालों पहले चंडीगढ़ में हुए एक ऑडिशन ने उनकी पूरी जिंदगी ही बदल दी थी। जीटीवी के सुपरहिट सीरियल 'छोटी बहू' में रुबीना को बतौर लीड काम करने का मौका मिला था।

810
Asianet Image

रुबीना अपने बोल्ड स्टेटमेंट्स के लिए मशहूर हैं। किसी भी मुद्दे पर बोलने के कतराती नहीं हैं। बात जब खुद पर आती है तो भी वे चुप बैठने वालों में से नहीं हैं। सोशल मीडिया पर बोल्ड फोटोज के लिए लोगों ने कई बार उनको ट्रोल किया है। उन्होंने हर बात ट्रोलर्स को करारा जवाब भी दिया है।
 

910
Asianet Image

अभिनव और रुबीना ने डेटिंग की शुरुआत 2015 में की थी। अभिनव अक्सर रुबीना को सरप्राइज करते रहते थे। एक बर्थडे पर अभिनव ने रुबीना के लिए स्पेशल अरेंजमेंट किया था, जिसकी फोटो खुद रुबीना ने शेयर की थी। फोटो के साथ रुबीना ने लिखा था, "जब आपका ब्वॉयफ्रेंड आपको ऐसे ट्रीट करता है, जैसे आप प्रिंसेस हो। आई लव यू।"

1010
Asianet Image


रुबीना ने 'छोटी बहू' (2008-10) और इसके सीक्वल (2011-12) में लीड रोल प्ले किया था। इसके अलावा, उन्हें 'सास बिना ससुराल' (2012), 'पुनर्विवाह' (2013), 'देवों के देव...महादेव'(2013-14) और 'जीनी और जूजू' (2013-14) जैसे सीरियल्स में भी देखा जा चुका है।

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories