- Home
- Entertainment
- TV
- शादी के 5 महीने बाद पति के साथ रोमांटिक दिखी टीवी की जस्सी, लॉकडाउन में कुछ ऐसे गुजार रहे वक्त
शादी के 5 महीने बाद पति के साथ रोमांटिक दिखी टीवी की जस्सी, लॉकडाउन में कुछ ऐसे गुजार रहे वक्त
मुंबई। कोरोना संक्रमण के चलते जारी लॉकडाउन में सेलेब्स भी अपने-अपने घरों में होम क्वारेंटीन हैं। इसी दौरान टीवी शो 'जस्सी जैसी कोई नहीं' की एक्ट्रेस मोना सिंह की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वो पति के साथ रोमांटिक पोज देती नजर आ रही हैं। बता दें कि मोना सिंह ने 27 दिसंबर, 2019 को साउथ के इन्वेस्टमेंट बैंकर श्याम गोपालन से शादी की। मोना की शादी में दोनों ओर की फैमिली के अलावा कुछ क्लोज फ्रेंड्स ही शामिल हुए थे।
- FB
- TW
- Linkdin
)
रिपोर्ट्स के मुताबिक मोना के पति श्याम तलाकशुदा हैं और यह उनकी दूसरी शादी है। श्याम का पहली पत्नी से तलाक हो चुका है। और उनकी 10 साल की बेटी भी है।
2013 में एक फर्जी MMS क्लिप ने मोना की जिंदगी ही बदल कर रख दी। इस एमएमएस में एक लड़की आपत्तिजनक अवस्था में दिखाई दी थी और कहा जा रहा था कि यह मोना सिंह है। हालांकि, मोना सिंह ने कहा था कि यह एमएमएस फर्जी है।
पुलिस ने भी इसकी जांच-पड़ताल की मगर सच्चाई का खुलासा नहीं हो सका। अफवाह ऐसी भी थी कि एमएमएस लीक करना मोना सिंह का पब्लिसिटी स्टंट था।
बता दें कि मोना ने बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल के साथ 2011 में डेटिंग शुरू की थी। खबरें थी कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं। हालांकि, दोनों ने कभी भी इस रिश्ते को एक्सेप्ट नहीं किया था। एक साल बाद ही इनके ब्रेकअप की खबरें सामने आईं।
सूत्रों की मानें तो मोना की MMS कॉन्ट्रोवर्सी का असर इस रिश्तें पर पड़ा और दोनों के बीच कुछ भी नॉर्मल नहीं पाया और इनकी राहें जुदा हो गई। मोना टीवी एक्टर करण ओबेरॉय के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी है।
जस्सी जैसी कोई नहीं के बाद मोना राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएगी, क्या हुआ तेरा वादा, प्यार को हो जाने दो , कवच.. काला शक्तियों से जैसी टीवी शो में काम कर चुकी हैं। वे 'झलक दिखला जा' सीजन 1 की विनर रहीं। कई शोज होस्ट करने के साथ वे 3 इडियट्स, उट पतंग, जेड प्लस जैसी फिल्मों से जुड़ चुकी हैं।
फिल्म 3 इडियट्स में मोना ने करीना कपूर की बड़ी बहन का रोल प्ले किया था। मोना अब जल्द ही आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी।