- Home
- Entertainment
- TV
- शिवरात्रि पर महादेव का टैटू फ्लॉन्ट करती दिखी ये एक्ट्रेस, पति के साथ लिया आशीर्वाद
शिवरात्रि पर महादेव का टैटू फ्लॉन्ट करती दिखी ये एक्ट्रेस, पति के साथ लिया आशीर्वाद
मुंबई. महाशिवरात्रि के मौके पर पूरा देश भगवान शिव की पूजा-अराधना में लीन था। लोग महादेव के ही रंग में रंगे हुए थे। ऐसे में शिवरात्रि की खासी धूम बॉलीवुड से लेकर टीवी स्टार्स के बीच भी देखने के लिए मिली। टीवी सीरियल एफआईआर में पुलिस का रोल प्ले करने वाली कविता कौशिक ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर किए हैं। इसमें वो पति के साथ भोलेनाथ की पूजा-अराधना करती हुई दिखाई दे रही हैं।
| Published : Feb 22 2020, 08:37 AM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
)
वैसे तो कविता कौशिक भोले की भक्त हैं। शिवरात्रि के मौके पर कविता ने सोलह श्रृंगार किया हुआ था। इसके साथ ही वो महादेव का टैटू फ्लॉन्ट भी करती दिखीं। इस दौरान उनके पति साथ में थे।
27
इतना ही नहीं कविता ने शिवलिंग के सामने बैठकर महादेव का ध्यान भी लगाया और उन्हें उनके जीवन में खुशियां देने के लिए शुक्रिया अदा किया।
37
वैसे तो सोलह सोमवार का व्रत अक्सर लड़कियां शादी से पहले रखती हैं, लेकिन कविता कौशिक ने शादी के बाद इस व्रत को करना शुरू किया।
47
कविता कौशिक की ट्रेडिशनल लुक में पूजा करते हुए फोटो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें, कविता जो महादेव का टैटू फ्लॉन्ट करती दिखीं है वो उन्होंने अपनी पीठ पर बनवाया हुआ है।
57
मंदिर में जाकर शिव की पूजा करने के बाद कविता ने घर में भी महादेव की पूजा की, जिसकी फोटोज को भी उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है।
67
ऐसा पहली बार नहीं है जब कविता कौशिक को भोले की अराधना और उनकी भक्ति में लीन होते हुए इस तरह से देखा गया हो। इससे पहले भी वो महादेव की भक्ति की फोटोज शेयर कर चुकी हैं।
77
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।