- Home
- Entertainment
- TV
- प्रेग्नेंट है 'तू सूरज मैं सांझ पियाजी' की एक्ट्रेस, बेबी बंप में शेयर की फोटो तो लोगों ने पूछ लिया ये सवाल
प्रेग्नेंट है 'तू सूरज मैं सांझ पियाजी' की एक्ट्रेस, बेबी बंप में शेयर की फोटो तो लोगों ने पूछ लिया ये सवाल
मुंबई। टीवी सीरियल 'तू सूरज मैं सांझ पियाजी' (Tu Sooraj Main Saanjh Piyaji) की एक्ट्रेस कंगना शर्मा खेमका (Kangana Sharma) के घर जल्द किलकारियां गूंजने वाली हैं। कंगना शर्मा प्रेग्नेंट हैं और उन्होंने हाल ही में मेटरनिटी फोटोशूट कराया है। इस फोटोशूट में कंगना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर खुशखबरी शेयर करते हुए कंगना ने अपनी कुछ फोटोज भी शेयर की हैं। एक फोटो में कंगना लाइम ग्रीन कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
इस फोटो को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा- बच्चा प्यार को गहरा, दिन छोटे, रातें लम्बी, घर को और खुशहाल, गुजरे वक्त को भुला देने वाला और भविष्य को जीने लायक बना देता है।
फोटो में कंगना के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है। बता दें कि यह फोटोशूट शिलादित्य दत्ता ने किया है, जबकि मेकअप और हेयर स्टाइलिस्ट बोनी चक्रवर्ती हैं।
सोशल मीडिया पर फैंस कंगना शर्मा को जमकर बधाइयां दे रहे हैं। एक शख्स ने मजेदार कमेंट करते हुए पूछा, ब्लैक ड्रेस कहां है व्हाइट पोल्का डॉट के साथ। बता दें कि अनुष्का शर्मा ने प्रेग्नेंसी में व्हाइट पोल्का डॉट वाली ब्लैक ड्रेस में फोटो शेयर की थी।
बता दें कि 'तू सूरज, मैं सांझ पियाजी' में कंगना ने नेगेटिव रोल निभाया था। शो में वो मीरा मित्तल के रोल में थीं। ये सीरियल अभी बंद हो चुका है।
'तू सूरज मैं सांझ पियाजी' पॉपुलर शो दीया और बाती हम का सीक्वल था। दीया और बाती हम में दीपिका सिंह और अनस राशिद ने लीड रोल निभाया था।
इसके अलावा कंगना शर्मा फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' में भी नजर आ चुकी हैं। इसमें उन्होंने आफताब शिवदासानी की रिश्तेदार का रोल प्ले किया था।
कंगना शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 1.2 मिलियन यानी 12 लाख फॉलोअर्स हैं।
बता दें कि टीवी इंडस्ट्री में इस समय कई एक्ट्रेसेस मां बनने वाली हैं। इनमें कंगना के अलावा करणवीर वोहरा की पत्नी टीजे सिद्धू और पूजा बनर्जी भी शामिल हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी की प्रेग्नेंसी को लेकर भी खबरें हैं।