- Home
- Entertainment
- TV
- TMKOC की हीरोइन ने इसलिए पति से की दोबारा शादी, मम्मी को दुल्हन बना देख ऐसा था 2 साल के बेटे का रिएक्शन
TMKOC की हीरोइन ने इसलिए पति से की दोबारा शादी, मम्मी को दुल्हन बना देख ऐसा था 2 साल के बेटे का रिएक्शन
मुंबई. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में रीटा रिपोर्टर (Rita Reporter) का किरदार निभाने वाली प्रिया आहूजा (Priya Ahuja) सुर्खियों में आ गई है। दरअसल, उनके चर्चा में आने का कारण उनकी दोबारा शादी है। ये बात सुनकर क्या आपको झटका लगा तो बता दें कि प्रिया ने किसी और से नहीं बल्कि अपने ही पति मालव राजदा (Malav Rajda) से दोबारा शादी की है। प्रिया अपनी 10वीं वेडिंग एनिवर्सरी को खास बनाना चाहती थी और इसलिए उन्होंने फिर से पति से शादी की। शादी में शो से जुड़े कई स्टार्स शामिल हुए। वहीं, प्रिया आहूजा का 2 साल का बेटा मम्मी को दुल्हन बना देख काफी खुश हो गया। नीचे पढ़े कैसे शुरू हुई थी प्रिया आहूजा और मालव राजद की लव स्टोरी और शादी के 8 साल बाद मां बनी थी हीरोइन...
- FB
- TW
- Linkdin
)
बता दें कि प्रिया आहूजा और मालव राजदा ने शनिवार यानी 20 नवंबर को अपनी शादी की 10वीं सालगिरह मनाई। इस मौके पर उन्होंने एक बार फिर शादी की और हर रस्म को निभाया।
प्रिया आहूजा ने अपनी शादी की कई सारी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है। फोटोज शेयर कर लिखा- परियों की आखिरकार सच हो गई। शादी में प्रिया का 2 साल का बेटा भी शामिल हुआ था जो बेहद खुश नजर आ रहा था।
शादी में प्रिया आहूजा ने हल्का गुलाबी रंग का लहंगा पहना था। बड़ा सा मांग टीका, झुमके और हैवी नेकलेस में वे बेहद खूबसूरत और खुश नजर आ रही थी।
बता दें कि प्रिया और मालव की एक-दूसरे से दोस्ती शो के सेट पर ही हुई और फिर प्यार परवान चढ़ा। दोनों ने 19 नवबंर 2011 में शादी की थी। शादी के 8 साल बाद 27 नवंबर, 2019 को प्रिया मां बनीं और उन्होंने बेटे को जन्म दिया।
प्रिया आहूजा राजदा के पति मालव राजदा गुजराती डायरेक्टर हैं और वो 'तारक मेहता उल्टा चश्मा' के साथ भी चीफ डायरेक्टर क रुप में जुड़े हुए हैं।
शादी की रस्मों के बाद प्रिया आहूजा और मालव राजदा ने शादी में पहुंचे मेहमानों के साथ पोज दिए। इस दौरान दोनों ही बेहद खुश नजर आ रहे थे।
प्रिया आहूजा ने ग्रैंड तरीके से अपनी शादी की 10वीं सालगिरह मनाई। उन्होंने इस दौरान शादी की हर जरूरी रस्मों को पति मालव के साथ निभाया। उनका इस तरह दुल्हन बनने का सपना पूरा हुआ।
प्रिया आहूजा ने शादी के दौरान न सिर्फ सात फेरे लिए बल्कि अपनी मेहंदी और हल्दी सेरेमनी का आयोजन भी धूमधाम से किया। इस दौरान शो की स्टारकास्ट और उनके सहेलियों मौजूद थी।
मेहंदी सेरेमनी में प्रिया आहूजा ने हरे रंग का आउटफिट पहना था। उन्होंने फूलों से बने गहने भी कैरी किए थे। इस दौरान वे अपनी सहेलियों के साथ जमकर मस्ती करती नजर आई।
ये भी पढ़ें -
Helan Birthday : इस कैबरे डांसर के कारण Salman Khan के घर में मचा था हंगामा, होश खो बैठे थे मां-भाई
आखिर क्यों रात में सोने से पहले पत्नी Aishwarya Rai से माफी मांगते है Abhishek Bachchan, अजीब है वजह
बिना मेकअप और अजीबोगरीब हालत में नजर आई Malaika Arora, इधर पापा-चाची संग दिखी Karisma Kapoor
किसी को भनक लगे बिना 10 साल छोटे इस शख्स के साथ Preity Zinta ने रचाई थी शादी, अब ऐसे बनी मां