- Home
- Entertainment
- TV
- तारक मेहता की ये अंजली भाभी खूबसूरती में हीरोइनों को भी देती है टक्कर, रियल लाइफ में है इतनी ग्लैमरस
तारक मेहता की ये अंजली भाभी खूबसूरती में हीरोइनों को भी देती है टक्कर, रियल लाइफ में है इतनी ग्लैमरस
मुंबई. टीवी का पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (taarak mehta ka ooltah chashmah) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। शो में बदलाव को लेकर रोज को नई खबर सुनने को मिलती है। हाल ही में शो की कुछ स्टारकास्ट में बदलाव किया गया। सीरियल में अब 'अंजली भाभी' (anjali bhabhi) का रोल नेहा मेहता (neha mehta) की बजाए सुनैना फौजदार (sunaina fozdar) निभा रही हैं। हालांकि, पुरानी अंजली भाभी यानी नेहा दोबारा शो ज्वाइन करना चाहती है लेकिन मेकर्स इसके लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि रिप्लेसमेंट हो चुका है और अब कोई गुंजाइश नहीं है। वैसे आपको बता दें कि नई अंजली भाभी यानी सुनैना फौजदार चाहे शो में सिम्पल सलवार सूट में नजर आ रही है लेकिन रियल लाइफ की बात करें तो वे बेहद ग्लैमरस और बोल्ड हैं। खूबसूरती के मामले में वे हीरोइनों से कम नहीं है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
नई अंजली भाभी यानी सुनैना रियल लाइफ में शादीशुदा है। उन्होंने एक बिजनेसमैन से शादी की है।
सुनैना सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती है। वे अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती है।
सुनैना का सोशल मीडिया अकाउंड फैशनेबल फोटोज से भरा हुआ है जिसमें उनका काफी स्टनिंग लुक देखने को मिल रहा है।
34 साल की सुनैना अक्सर अपने फैन्स के साथ खूबसूरत फोटोज शेयर करती रहती हैं। टीवी शोज में ट्रेडीशनल रोल निभाती आईं सुनैना का ये अलग अंदाज भी फैन्स को खूब पसंद आता है।
वैसे कम ही लोग जानते हैं कि सुनैना ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो साइन करने के बाद ये बात अपने घरवालों को नहीं बताई थी। हालांकि सभी को मीडिया से इस बात की पता चला।
सुनैना रियल लाइफ में शादीशुदा हैं। उन्होंने लंबी डेटिंग के बाद 2016 में अपने कॉलेज फ्रेंड कुणाल भंवानी से शादी की। कुणाल एक बिजनेसमैन हैं।
सुनैना की लव स्टोरी भी काफी इंट्रेस्टिंग है। कॉलेज में सुनैना और कुणाल एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते थे। दोनों हमेशा एक-दूसरे का मजाक बनाते रहते थे। हालांकि, बाद में दोनों अच्छे दोस्त बन गए और धीरे-धीरे इन्हें प्यार हो गया।
सुनैना ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी शो संतान से की थी। इसके बाद वे सीआईडी, सावधान इंडिया, आहट, एक रिश्ता साझेदारी का, राजा की आएगी बारात, कुबूल है, रहना है तेरी पलकों के छांव में, लगी तुझसे लगन और फियर फाइल्स जैसे कई सीरीयल्स में नजर आईं।
वैसे, सुनैना तारक मेहता शो ज्वाइन करने के बाद खुश तो हैं साथ ही नर्वस भी। क्योंकि नेहा मेहता इस शो से पिछले 12 साल से जुड़ी हुई थीं। ऐसे में उनके किरदार को रिप्लेस करना उनके बड़ा चैलेंज है।
सुनैना ने एक इंटरव्यू में कहा था- मैं चाहती हूं कि नेहा के फैंस मुझे भी स्वीकार करें, मैं जानती हूं कि यह काफी चैलेंजिंग होगा। यह मेरे ऊपर एक बड़ी जिम्मेदारी है।