- Home
- Entertainment
- TV
- ढाई साल की बेटी के साथ दिखी 'तारक मेहता' की दया बेन, शो नहीं 4 साल से यहां हैं बिजी
ढाई साल की बेटी के साथ दिखी 'तारक मेहता' की दया बेन, शो नहीं 4 साल से यहां हैं बिजी
मुंबई. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दया बेन का किरदार निभाकर फेसम हुई दिशा वकानी लंबे समय से शो और लाइमलाइट से दूर है। हाल ही में वे अहमदाबाद में किसी रिलेटिव की शादी में शामिल होने गई थी। उनके फैन्स क्लब के इंस्टाग्राम पर उनकी शादी में एन्जॉय करते और फैन्स के साथ सेल्फी क्लिक करते कुछ फोटोज सामने आई है। उनके साथ उनकी छाई साल की बेटी स्तुति भी है। बता दें कि वे पिछले 4 साल से शो से दूर हैं। कई बार उनकी वापसी की टककलें भी लगाई गई, लेकिन अभी तक कुछ तय नहीं हो पाया है।
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
15

रिलेटिव की शादी में दिशा काजरी कलर की साड़ी, मांग टिका, हैवी गोल्ड चैन पहने नजर आ रही हैं। दिशा के साथ उनकी मां भी है।
25
दिशा की बेटी स्तुति का चेहरा पहली बार लोगों के सामने आया है। इसके पहले भी उन्होंने बेटी के साथ फोटोज शेयर की हैं, लेकिन उनमें चेहरा कभी नहीं दिखाया।
35
बता दें कि दिशा ने 2015 में चार्टर्ड अकाउंटेंट मयूर पडिया से शादी की। 2017 से उन्होंने इस शो से ब्रेक ले लिया जिसका कारण था बेटी स्तुति का जन्म। उन्होंने प्रेग्नेंसी में मेटरनिटी लीव ली थी लेकिन उसके बाद से वह शो से ही निकल गई।
45
शो में दिशा की वापसी को लेकर कई बार खबरें सामने आई थी। लेकिन अभी तक उनकी वापसी नहीं हो पाई है। खबरों की मानें तो दिशा की वापसी को लेकर उनके पति मयूर की वजह से पेंच फंसा हुआ है। ऐसी भी खबरें हैं कि मयूर नहीं चाहते कि दिशा शो में वापसी करें।
55
दिशा की तारक मेहता.. में वापसी की अभी भी दर्शक उम्मीद लगाए बैठे हैं। पिछले साल कई बार उनके आने की चर्चा हुई लेकिन नहीं हो पाया। हालांकि दयाबेन के रूप में दिशा की झलक जरूर पिछले साल नवरात्री स्पेशल एपिसोड में दिखी। उन्हें ऑनस्क्रीन हसबैंड जेठालाल के साथ वीडियो कॉल करते हुए देखा गया था लेकिन वह पूरी तरह से शो में नहीं लौटी।