- Home
- Entertainment
- TV
- तारक मेहता का उल्टा चश्मा के 3 हजार एपिसोड पूरे, लोगों ने कहा दया बेन को वापस लाओ
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के 3 हजार एपिसोड पूरे, लोगों ने कहा दया बेन को वापस लाओ
मुंबई। पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta ka ooltah Chashmah) ने एक नया कीर्तिमान रच दिया है। 24 सितंबर को शो के 3000 एपिसोड पूरे हो गए। इसके साथ ही यह टेलीविजन इतिहास का दूसरा सबसे ज्यादा चलने वाला शो बन गया है। इससे पहले केवल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इस मामले में नंबर वन पर है। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अब तक 3206 एपिसोड पूरे हो चुके हैं। शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने खुद इस बात की जानकारी दी है। इस खुशखबरी के सामने आते ही फैंस अब उनसे दया बेन को वापस लाने की डिमांड कर रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
बता दें कि फैन्स को शो की लीड एक्टर दिशा वकानी की वापसी का इंतजार है। एक्ट्रेस ने ढाई साल पहले शो से मेटरनिटी लीव ली थी, जिसके बाद से ही उनकी वापसी नहीं हो पाई है।
इससे पहले रविवार को शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने ट्विटर के जरिए फैंस को 3000 एपिसोड्स पूरे होने की जानकारी देते हुए लिखा- प्रिय और आदरणीय दर्शकों का परिवार, हम 24 सितम्बर 2020 को 3000 एपिसोड पूरे कर रहे हैं।
असित मोदी के ट्वीट के बाद से ही फैंस दया बेन उर्फ दिशा वकानी को शो में एक बार फिर देखने की ख्वाहिश जता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, आपको और आपकी तारक मेहता शो की टीम को 3000 एपिसोड के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं। लेकिन आपसे एक विनती है सर प्लीज, जैसे भी हो दया भाभी और पुराने सोढ़ी पाजी को शो में लाइए।
इसके अलावा कुछ यूजर्स ने पुराने किरदार सोढ़ी और सोनू के किरदारों की वापसी के लिए भी प्रोड्यूसर से विनती की है। एक यूजर ने नाराजगी जताते हुए लिखा, बधाई हो सर, लेकिन आजकल लोग कुछ बदलाव के चलते आपका शो नहीं देख रहे हैं, जैसे दिशा वकानी (दया) शो में नहीं हैं और आपने सोढ़ी और सोनू भी बदल दी है।
एक और शख्स ने कमेंट करते हुए कहा, भाई पोपट की शादी करवा दो अब। सीरियल बोर कर रहा है। दया बेन को भी वापस लाओ।
बता दें कि हाल ही में शो में अंजलि मेहता के किरदार से नेहा मेहता को रिप्लेस कर सुनैना फौजदार को लाया गया है। इसके अलावा रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह की जगह अब बलविंदर सिंह नजर आ रहे हैं।
वहीं शो की लीड एक्ट्रेस दिशा वकानी ने कुछ समय पहले ही कमबैक के लिए शूटिंग भी की थी लेकिन वो शो को ज्यादा समय नहीं देना चाहती हैं। ऐसे में मेकर्स और उनके बीच बात नहीं बन पाई। फिलहाल हर कोई शो में दिशा वाकानी को वापस देखना चाहता है।
24 सितंबर को तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने 3 हजार एपिसोड पूरे कर लिए। इस दौरान सेट पर जमकर जश्न मनाया गया।