- Home
- Entertainment
- TV
- 'तारक मेहता..' के पोपट लाल को इस गलती की भुगतनी पड़ी थी ऐसी सजा, फिर हाथ-पैर जोड़कर मनाया मेकर्स को
'तारक मेहता..' के पोपट लाल को इस गलती की भुगतनी पड़ी थी ऐसी सजा, फिर हाथ-पैर जोड़कर मनाया मेकर्स को
मुंबई. टीवी का सबसे पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta ka ooltah chashmah) इन दिनों अपने नए एपिसोड के साथ ही अपनी कास्ट में बदलाव को लेकर चर्चा में बना हुआ हैं। इस शो पर गोकुलधाम सोसायटी के वासियों की जिंदगी में आने वाले ट्विट्स और टर्न के जरिए दर्शकों का बखूबी मनोरंजन किया जा रहा है। वहीं इस शो की सबसे खास बात यह है कि यहां पर दिखाई देने वाले हर एक्टर की अलग फैन फॉलोइंग है। ऐसे में आपको ये जानकर हैरानी होगी कि शो में पोपट लाल (popatlal) का किरदार निभाने वाले श्याम पाठक (shyam pathak) को एक बार शो से बाहर निकाल दिया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह सब श्याम की एक गलती की वजह से हुआ था।
- FB
- TW
- Linkdin
)
श्याम पाठक, तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पोपट लाल का किरदार निभाते हैं। ये किरदार एक प्रेस रिपोर्टर का है, जिसकी अभी तक शादी नहीं हुई है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक कुछ महीनों पहले उन्हें मेकर्स ने शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
दरअसल, 2017 में शो पर जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी एक कार्यक्रम में परफॉर्म करने लंदन गए थे। जहां उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा कुछ फैंस मिले और इन फैंस ने दिलिप से रिक्वेस्ट की कि वो पोपटलाल के साथ कोई एक्ट करें।
फैंस की रिक्वेस्ट पर दिलीप जोशी ने श्याम पाठक को लंदन आने के लिए फोन पर पूछा और श्याम तुरंत तैयार हो गए।
जब वो लंदन रवाना हुए तो श्याम पाठक ने एक गलती कर दी। उन्होंने लंदन जाने के बारे में शो के मेकर्स को कोई जानकारी नहीं थी।
ऐसे में जब श्याम लंदन से लौटकर रोज की तरह शो के सेट पर पहुंचे तो ये जानकर हैरान रह गए कि उन्हें शो से बाहर कर दिया गया है।
रिपोर्ट की मानें तो श्याम ये सुनकर काफी डर गए। बताया जाता है कि उन्हें 4 दिनों तक शो से बाहर रखा गया।
इसके बाद श्याम ने शो की पूरी टीम और नाराज प्रड्यूसर्स से माफी मांगी तब जाकर उनकी शो में दोबारा एंट्री हुई।
बता दें कि पोपटलाल के किरदार के जरिए उन्होंने दर्शकों के खास जगह बना ली है।
वहीं, शो में अविवाहित का कैरेक्टर निभाने वाले श्याम रियल लाइफ में न सिर्फ शादीशुदा है बल्कि 3 बच्चों के पिता भी हैं।