- Home
- Entertainment
- TV
- लॉकडाउन में बेटी के साथ ऐसे वक्त काट रही तारक मेहता.. की दया भाभी, पीएम मोदी के लिए कह दी ये बात
लॉकडाउन में बेटी के साथ ऐसे वक्त काट रही तारक मेहता.. की दया भाभी, पीएम मोदी के लिए कह दी ये बात
मुंबई. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दया भाभी की किरदार निभाने वाली दिशा वकानी काफी समय से टीवी स्क्रीन से गायब है। हालांकि, समय-समय पर शो में उनको लेकर चर्चा होती रहती है। इस बीच उन्होंने कोरोना वायरस और लॉकडाउन से वे कैसे जूझ रही है इस पर बात की है। उन्होंने ये भी बताया कि वे लॉकडाउन में कैसे अपना वक्त काट रही है। बता दें कि दिशा लंबे समय से शो से दूर है। वे घर पर रहकर बेटी की संभाल रही है।
| Updated : Apr 05 2020, 10:10 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
)
स्पॉटब्वॉय से बातचीत में उन्होंने कहा- 'मैं पीएम नरेंद्र मोदी के इंस्ट्रक्शंस फॉलो कर रही हूं और घर के बाहर भी नहीं निकाल रही हूं। हम गरम पानी पी रहे हैं, अच्छे से पका हुआ खाना खा रहे हैं। सोशल डिस्टेंस मेंटेन कर रहे हैं।
27
इस वक्त कामवाली बाई भी नहीं आ रही है तो घर का सारा काम परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर कर रहे हैं। उन्होंने कहा- मैं जानती हूं कि लोग घर पर रहकर बोर होने की शिकायत कर रहे हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऐसा होना चाहिए।
37
उन्होंने कहा- नवरात्रि चल रही हैं और लोगों को इस वक्त पूजा आराधना में वक्त बिताना चाहिए। हमें मंत्र जाप करना चाहिए ताकि घर में पॉजिटिविटी बनी रहे। इससे आपको स्ट्रांग एनर्जी मिलेगी।
47
उन्होंने अपनी बेटी को लेकर कहा- बेटी अभी बहुत छोटी है और बाहर जाना और बाहर खुले में खेलना मिस करती है। वो बाहर जाने की जिद करती है लेकिन जिम्मेदार पेरेंट्स होने के नाते हम उसका माइंड डायवर्ट करते रहते हैं।
57
दिशा ने कहा- हमें माता जी पर भरोसा रखना है, सब ठीक हो जाएगा। ये दिन दिखाने में भी उनका कुछ भाव होगा। मगर मुझे विश्वास है ये समय भी काट जाएगा। अच्छा सोचें तो आगे अच्छा ही होगा।
67
दिशा दो साल से मैटरनिटी ब्रेक पर है और अभी तक वह इस शो पर लौटकर नहीं आई है। ऐसे में फैंस उन्हें काफी मिस कर रहे है।
77
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को शुरू हुए 10 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है और खास बात यह है कि आज भी लोग इस शो के रिपीट टेलीकास्ट को भी बड़े ही चाव से देखते है।