- Home
- Entertainment
- TV
- टीवी की इस फेमस एक्ट्रेस ने रचाई मंदिर में गुपचुप शादी, तस्वीरें हो रही हैं वायरल
टीवी की इस फेमस एक्ट्रेस ने रचाई मंदिर में गुपचुप शादी, तस्वीरें हो रही हैं वायरल
मुंबई. टीवी सीरियल स्वारागिनी (Swaragini) फेम निकिता शर्मा (Nikita Sharma) ने गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है। उन्होंने अपने होमटाउन उत्तराखंड में फैमिली की मौजूदगी में सात फेरे लिए। अभिनेत्री ने बेहद ही सिंपल तरीके से रोहनदीप सिंह के साथ नए जीवन की शुरुआत की। शिव मंदिर में रोहनदीप ने अपनी दुल्हनियां की मांग भरी। नई नवेली दुल्हन बनी निकिता शर्मा ने शादी के बाद अपने फैंस से गुड न्यूज साझा करते हुए कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर डाली। इस शादी में परिवार और कुछ चंद करीबी लोग मौजूद थे।
- FB
- TW
- Linkdin
)
निकिता लाल साड़ी में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। पुराने शिव मंदिर में निकिता और रोहन की शादी हुई। मां पार्वती और शिव का आशीर्वाद लेकर दोनों ने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि महादेव के आशीर्वाद से नए जीवन की शुरुआत।
तस्वीर शेयर करते हुए निकिता शर्मा ने प्यार कैप्शन लिखा,'मिसेज से मिसेज तक का सफर, महादेव के आशीर्वाद से नए जीवन की शुरुआत। त्रियुगीनारायण मंदिर में हुई शादी जहां धनंजय अग्निकुंड में भगवान महादेव और माता पार्वती का विवाह हुआ था, हर हर महादेव। रोहनदीप सिंह के साथ हमेशा के लिए साथ रहने का वादा।'
फैंस अपनी अभिनेत्री की अचानक शादी को देखकर हैरान भी हैं। इसके साथ ही बधाई का सिलसिला भी चल पड़ा है। उन्होंने कपल को शादी की शुभकामनाएं दी। साथ ही उनके सुखद और खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना की।
टीवी इंडस्ट्री में कई अभिनेत्रियां दुल्हन बनने की तैयारी कर रही हैं। जिसमें श्रद्धा आर्या कल यानी 16 नवंबर को शादी करने जा रही हैं। वहीं अंकिता लोखंडे-विक्की जैन, सयंतनी घोष, भी सात फेरे लेने को तैयार हैं।
कलर्स पर प्रसारित होने वाले सीरियल स्वरागिनी में निकिता कविता के किरदार निभा रही हैं। संस्कार की पूर्व प्रेमिका के रूप में ये नजर आ रही हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो निकिता शर्मा दो दिल एक जान, स्वरगिनी, शक्ति और फिर लौट आई नागिन जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं।
और पढ़ें:
Shraddha Arya अपने स्पेशल डे के लिए ले रहीं Special Diet, फिगर देख कहेंगे डाइट का नहीं हो रहा असर
Bigg Boss ने घर में लाया नया ट्विस्ट, VIP की चलेगी सरकार, छिड़ने वाला है महासंग्राम