- Home
- Entertainment
- TV
- इस बिल्डिंग में रहते थे Sidharth Shukla, मौत की खबर मिलते ही घर और अस्पताल के बाहर लगा सेलेब्स का तांता
इस बिल्डिंग में रहते थे Sidharth Shukla, मौत की खबर मिलते ही घर और अस्पताल के बाहर लगा सेलेब्स का तांता
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर और बिग बॉस 13 (Bigg Boss) के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का 2 सितंबर को मुंबई में निधन हो गया। 40 साल के सिद्धार्थ की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ ने रात में कुछ दवाइयां ली थीं और उसके बाद सो गए थे। हालांकि, सुबह वो फिर उठे ही नहीं। सिद्धार्थ के निधन से बॉलीवुड समेत उनके फैंस भी शॉक्ड हैं। इसी बीच, सिद्धार्थ के मुंबई स्थित घर के बाहर और जुहू में स्थित कूपर अस्पताल में सेलेब्स का तांता लग गया। हर कोई सिद्धार्थ की मौत की खबर से हैरान है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
बता दें कि सिद्धार्थ मुंबई की जिस बिल्डिंग में रहते हैं उसका नाम CASUARINA-A है। इस बिल्डिंग में ही सिद्धार्थ शुक्ला का घर है। सिद्धार्थ के निधन की खबर मिलते ही उनके घर के बाहर टीवी एक्ट्रेस श्वेता गुलाटी नजर आईं।
सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर मिलते ही बिग बॉस में उनकी को-कंटेस्टेंट रहीं शेफाली जरीवाला भी फौरन उनके घर पहुंचीं। शेफाली ने पराग त्यागी से शादी की है।
बिग बॉस कंटेस्टेंट विकास गुप्ता को जैसे ही सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर मिली वो फौरन उनके घर पहुंचे। बता दें कि विकास गुप्ता टीवी की दुनिया का बड़ा नाम है।
सिद्धार्थ के मौत की खबर सुनकर कृष्णा की बहन और बिग बॉस कंटेस्टेंट रहीं आरती सिंह भी उनके घर के बाहर नजर आईं। कई सेलेब्स इस खबस से हैरान हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला के दोस्त और बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट रहे असीम रियाज को जब ये शॉकिंग खबर पता चली तो वो सीधे कूपर अस्पताल पहुंचे।
बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट रहे राहुल महाजन भी इस खबर से शॉक्ड रह गए। राहुल जुहू स्थित कूपर अस्पताल के बाहर नजर आए।
सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर के बाद जुहू स्थित कूपर अस्पताल के बाहर सेलेब्स और फैंस की भीड़ जमा हो गई। बता दें कि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया है।
सिद्धार्थ शुक्ला के एक झलक पाने के लिए उनके घर के बाहर पहुंचीं टीवी एक्ट्रेस श्वेता गुलाटी। इस दौरान श्वेता के चेहरे पर मायूसी साफ झलक रही थी।