- Home
- Entertainment
- TV
- दो बच्चों की मां Shweta Tiwari ने साड़ी का पल्लू गिराकर दिखाई कातिलाना अदाएं, होंठ दबाकर यूं उड़ाए होश
दो बच्चों की मां Shweta Tiwari ने साड़ी का पल्लू गिराकर दिखाई कातिलाना अदाएं, होंठ दबाकर यूं उड़ाए होश
मुंबई. टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) 41 की उम्र में भी अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेर रही हैं। दो बच्चों की मां श्वेता अपनी अदाएं दिखाकर ऐसा कुछ कर जाती है कि लाइमलाइट में आ जाती है। हाल ही में उनकी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसने फैन्स की नींद उड़ा दी है। सामने आई फोटोज में श्वेता ने डीपनेक ब्लाउज के संग पीले रंग की साड़ी में कुछ पोज दिए हैं। इन पोज में कभी उनका पल्लू सरकता दिख रहा है तो कभी वो अपनी आंखों से फैंस को घायल कर रही हैं। कुछ एक फोटो में तो वे तो अपने होंठ दबाए भी नजर आ रही है। श्वेता ने इन फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा- सनसाइन। उनकी पोस्ट फैन्स के साथ सेलेब्स ने भी जमकर कमेंट्स किए। वहीं उनके एक्स पति राजा चौधरी (Raja Chaudhary) भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए। उन्होंने लिखा- हमेशा की तरह खूबसूरत। नीचे पढ़ें कैसी रही श्वेता तिवारी की संघर्ष भरी जिंदगी और कैसे अकेले पाल रही दो बच्चों को...
- FB
- TW
- Linkdin
)
श्वेता तिवारी की फोटोज पर उनकी बेटी पलक तिवारी ने भी कमेंट किया है। उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा- यस क्वीन। इसके साथ ही पलक ने कई सारी इमोजी भी बनाई हैं। फोटोज में देखा जा सकता है कि श्वेता तिवारी की साड़ी नेट पेर्टन पर है, ट्रांसपेरेंट साड़ी पर उनकी हैवी वर्कवाला ब्लाउज काफी जंच रहा है।
फोटोज में श्वेता तिवारी 20 साल की लग रही है। खुले बाल, हैवी ईयिंग्स और न्यूड मेकअप ने उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा दिए। श्वेता ने इस शूट में काफी अलग अंदाज में पोज दिए हैं। बता दें कि श्वेता पिछले 20 सालों से छोटे पर्दे का हिस्सा हैं। उन्होंने कई पॉपुलर शोज में काम किया है।
श्वेता तिवारी 2 बच्चों की मां है फिर भी ग्लैमस लुक में कोई फर्क नहीं पड़ा है। वे आज भी काफी बोल्ड और ब्यूटीफुल नजर आती है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर न्यू फोटोशूट की कई सारी फोटोज शेयर की है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ है।
बता दें कि श्वेता को उनकी दोनों शादियां टूटने पर काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। श्वेता फिलहाल अपनी बेटी पलक और बेटे रेयांश के साथ अकेले रह रही हैं। अगस्त, 2019 में उन्होंने दूसरे पति अभिनव कोहली को तलाक दे दिया था।
अभिनव कोहली ने कुछ वीडियोज शेयर करते हुए श्वेता पर बेटे रेयांश को छुपाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि वो अपने बेटे से मिलने के लिए होटलों के चक्कर लगा रहे लेकिन रेयांश नहीं मिल रहा है।
श्वेता ने तीन साल डेटिंग करने के बाद 2013 में एक्टर अभिनव कोहली से दूसरी शादी की थी। 2016 में अभिनव और श्वेता के बेटे रेयांश का जन्म हुआ। अगस्त, 2019 में श्वेता ने अपने दूसरे पति अभिनव कोहली के खिलाफ पुलिस में कम्प्लेन दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने अभिनव पर मारपीट, प्रताड़ित करने और बेटी पलक पर हाथ उठाने की शिकायत की थी।
श्वेता की पहली शादी 19 साल की उम्र में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर राजा चौधरी से हुई थी। 1999 में दोनों ने लव मैरिज की थी। इस शादी का श्वेता की फैमिली ने काफी विरोध भी किया था लेकिन कपल ने फैमिली की परवाह न करते हुए ये शादी रचाई थी। हालांकि, यह भी नहीं टिक पाई और दोनों में तलाक हो गया।
अपनी दोनों शादियों के टूटने को लेकर श्वेता ने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने शादी के बाद बिखरे रिश्तों को लेकर अपना दर्द बयां किया था। श्वेता के मुताबिक, मेरी बेटी पलक ने मुझे पिटते हुए देखा है और उस वक्त वो सिर्फ 6 साल की थी। ये सब होने के बाद मैंने अपनी जिंदगी में बड़ा कदम उठाने का फैसला किया।
ये भी पढ़ें-
Kareena Kapoor ने पति पर लगाए ऐसे-ऐसे आरोप, बताया कैसे Saif Ali Khan बिगाड़ रहे बेटे Taimur को
Round Up 2021: कोई फंसा रेप केस में तो किसी ने खाई जेल की हवा, विवाद में रहा इन TV सेलेब्स का नाम
Urfi Javed की ड्रेस में ऐसी जगह दिखा Cut, एक यूजर बोला- इसे पहन आप चलती कैसे होंगी
Round Up 2021: Anushka Sharma समेत इन सितारों के घर गूंजी किलकारी, ऐसे किया नन्हे मेहमान का स्वागत