- Home
- Entertainment
- TV
- मैंने मां को तपड़ते और घुट घुटकर जीते देखा है.. पहली बार श्वेता तिवारी की बेटी ने बताए कई राज
मैंने मां को तपड़ते और घुट घुटकर जीते देखा है.. पहली बार श्वेता तिवारी की बेटी ने बताए कई राज
मुंबई. टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की' में प्रेरणा को रोल कर पॉपुलर हुई श्वेता तिवारी लॉकडाउन के दौरान बेटी और बेटे के साथ वक्त बिता रही है। श्वेता की बेटी 19 साल की हो गई है और चीजों को समझने लगी है। खबरों की मानें तो पलक जल्दी ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखेगी। पलक अपनी मां के बेहद करीब है और यहीं वजह है कि उन्होंने अपनी मां की जिंदगी को बहुत करीब से देखा है। बता दें कि पलक श्वेता के पहले पति राजा चौधरी की बेटी है। पलक अपनी लाइफ में नई-नई बातों का सामना कर रही हैं। बता दें कि फिलहाल पलक मम्मी और भाई के साथ घर पर वक्त बिता रही है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
पलक ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में मां श्वेता की जिंदगी से जुड़ी कई बातों को शेयर किया। उन्होंने बताया- मॉम को मैंने तपड़ते और घुट-घुटकर जीते देखा है। उन्होंने ये भी बताया कि कैसे उन्होंने अपनी मां को बहुत कुछ सहते देखा है।
पलक ने पिंकविला से बातचीत में कहा- 'मैं अपनी मां पर गर्व करती हूं। बचपन में जब वो मेरे स्कूल में टीचर के साथ मीटिंग के लिए आया करती थीं तो मुझे गर्व महसूस होता था कि ये मेरी मां है। आपको ऐसा फील करने के लिए आपके माता-पिता का फेमस होना या एक्टर होना जरूरी नहीं है।'
पलक ने बताया कि कैसे उन्होंने अपनी मां को बड़ी-बड़ी मुश्किलों का सामना करते देखा है। उन्होंने कहा- 'हमारी निजी जिंदगी में हमने कई लड़ाईयां लड़ी हैं। मैंने उन्हें हर चीज से गुजरते देखा है। ऐसी चीजें जो आज मेरे सामने भी आ रही हैं।
पलक ने बताया - मैं जितना ज्यादा उनके बारे में जानती हूं, उतना ज्यादा सोचती हूं कि ये सब हो जाने के बाद भी वो जैसी हैं वैसी कैसे हैं? वो इन सबके कारण अभी तक पागल कैसे नहीं हो गईं?
पलक ने कहा कि उनकी मां ने कभी भी खुद पर नकारात्मकता का प्रभाव नहीं पड़ने दिया। पलक ने कहा, 'क्योंकि लोग चीजों को अलग तरीके से हैंडल करते हैं और जब लोग अपनी जिंदगी का बुरा समय झेल रहे होते हैं तो खुद में भी कुछ कड़वाहट आ जाती है।'
पलक ने आगे कहा कि मेरी मां ने अपने आप में कड़वाहट नहीं आने दी। जब वो अपनी जिंदगी के मुश्किल दौर में थीं, तो उन्होंने और ज्यादा ताकत के साथ सबकुछ किया।
बता दें कि श्वेता ने अपने बेटे रेयांश के जन्म के बाद ब्रेक लिया था। अब वे सीरियल मेरे डैड की दुल्हन में वरुण बडोला संग नजर आती हैं। हालांकि, लॉकडाउन की वजह से अभी शो की शूटिंग नहीं हो पा रही है।