- Home
- Entertainment
- TV
- श्वेता तिवारी के बाद अब पति ने सौतेली बेटी पलक को लेकर कही ये बात, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब
श्वेता तिवारी के बाद अब पति ने सौतेली बेटी पलक को लेकर कही ये बात, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब
मुंबई। श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली के बीच अब भी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। दरअसल हाल ही में अभिनव कोहली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें श्वेता तिवारी अपने सीरियल 'मेरे डैड की मारुति' के एक्टर फहमान खान के साथ नजर आईं। वीडियो में श्वेता और फहमान के चेहरे पर मास्क था। इन दोनों की फोटो और वीडियो के स्क्रीनशॉट शेयर करने के बाद श्वेता के फैन्स ने अभिनव को जमकर खरी खोटी सुनाई। हालांकि अब अभिनव कोहली अपना पक्ष लोगों को बताने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि श्वेता ने अभिनव को करारा जवाब दिया है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
वैसे, अभिनव कोहली ने पिछले कुछ दिनों में श्वेता तिवारी से जुड़ी कई चीजें पोस्ट की हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने श्वेता की फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि उन्होंने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई। साथ ही बेटी पलक पर भी सवाल उठाए। उन्होंने पलक की पुरानी पोस्ट के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उनसे पूछा कि घरेलू हिंसा के बारे में लिखी पोस्ट आखिर पलक ने डिलीट क्यों कर दी।
इसके बाद अभिनव ने एक नई पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने श्वेता तिवारी से हुई अपनी व्हाट्सएप चैट को दिखाया है। उन्होंने लिखा, 12 अप्रैल 2020 को हुई हमारी बातचीत है। लोवु हम पलक तिवारी को कहते हैं। मैं विक्टिम कार्ड का विक्टिम हूं।
अभिनव कोहली की इन पोस्ट के जवाब में श्वेता तिवारी ने भी एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने एक किताब के पन्ने में लिखी बातों को कोट करते हुए कहा, जो लोग सबसे ज्यादा मायने रखते हैं उन्हें हकीकत पता होती है। मुझे दूसरों की परवाह नहीं है।
बता दें कि हाल ही में अभिनव कोहली ने एक इंटरव्यू के दौरान दावा किया था कि वो श्वेता तिवारी के साथ ही रहते हैं। साथ ही यह भी कहा था कि वह फहमान और उनकी पत्नी से मिलने की प्लानिंग कर रहे हैं। हालांकि श्वेता तिवारी ने एक इंटरव्यू में इस बात से इनकार करते हुए कहा था, आज कल कोई कुछ भी बोल दे, तो वो छप जाता है।
श्वेता ने 18 साल की उम्र मे 1998 में राजा चौधरी से शादी की थी। साल 2000 में बेटी पलक का जन्म हुआ। उस वक्त उनकी उम्र महज 20 साल ही थी। लेकिन, 2007 में दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया। राजा चौधरी के अग्रेसिव रवैये ने रिश्ते को नर्क बना दिया था। 2013 में श्वेता ने अभिनव कोहली से शादी की, लेकिन यह रिश्ता भी लंबा नहीं चल पाया।
2019 में श्वेता ने अभिनव से तलाक की अर्जी दी। श्वेता और अभिनव को एक बेटा रेयांश भी है। श्वेता ने पुलिस में भी शिकायत की थी। अभिनव पर मारपीट और बेटी पलक को भी गालियां देने का आरोप लगाया था। अभिनव गिरफ्तार भी हुए थे। तब श्वेता ने अपनी दूसरी शादी की तुलना 'जहर' से की थी।
बीते साल ही दिसंबर महीने में श्वेता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें अभिनव के साथ रिश्ते में घुटन होने लगी थी। श्वेता ने कहा कि लोग उन पर ही उंगलियां उठाने लगे थे।
श्वेता ने कहा था, लोगों के लिए यह कहना बहुत आसान है कि लड़की ने कुछ किया होगा या उसमें ही कोई प्रॉब्लम होगी। तभी दूसरी शादी भी नहीं चल पाई।
वहीं श्वेता की बेटी पलक ने कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में मां की जिंदगी से जुड़ी कई बातों को शेयर किया था। उन्होंने बताया- मॉम को मैंने तपड़ते और घुट-घुटकर जीते देखा है। उन्होंने ये भी बताया कि कैसे उन्होंने अपनी मां को बहुत कुछ सहते देखा है।