- Home
- Entertainment
- TV
- ब्रेकअप से पहले 'ये रिश्ता क्या..' के सेट पर ऐसे वक्त बिताते थे नायरा-कार्तिक, सामने आईं PHOTOS
ब्रेकअप से पहले 'ये रिश्ता क्या..' के सेट पर ऐसे वक्त बिताते थे नायरा-कार्तिक, सामने आईं PHOTOS
मुंबई। पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के नायरा और कार्तिक यानी शिवांगी जोशी और मोहसिन खान के बीच रियल लाइफ में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दोनों के ब्रेकअप को लेकर भी खबरें सामने आई हैं। वैसे, इस खबर को तब और मजबूती मिलती है, जब हाल ही में मोहसिन खान ने प्रोडक्शन टीम से अपने लिए अलग से वैनिटी वैन की डिमांड कर दी। दरअसल, मोहिसन शिवांगी के साथ वैनिटी वैन शेयर नहीं करना चाहते। वहीं शिवांगी के साथ बिगड़ते रिश्ते को लेकर मोहसिन का कहना है कि मुझे उससे कोई प्रॉब्लम नहीं है। हम दोनों को साथ काम करते हुए 4 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है। मैं उसे एक प्रोफेशनल एक्ट्रेस के तौर पर देखता हूं।
| Published : Nov 27 2019, 08:39 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
)
बता दें कि मोहसिन और शिवांगी को ऑनस्क्रीन के साथ ही ऑफस्क्रीन केमेस्ट्री के लिए भी जाना जाता है। फैंस भी दोनों को साथ में देखना खूब पसंद करते हैं।
26
कार्तिक और नायरा टीवी की सबसे फेवरिट जोड़ियों में से एक हैं। दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री को टीवी पर काफी पसंद किया जाता है।
36
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' नैतिक और अक्षरा की प्रेम कहानी से शुरू हुआ था। और अब सीरियल, उनकी बेटी नायरा की प्रेम कहानी पर शिफ्ट हो चुका है।
46
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टीवी के सबसे लंबे शोज में से एक है। जनवरी, 2009 में शुरु हुए इस सीरियल को 10 साल से ज्यादा का समय हो चुका है।
56
इस शो में अब तक 3054 एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं। सीरियल की कहानी पहले नैतिक अक्षरा और वर्षा-शौर्य की लव स्टोरी थी। बाद में इसमें कार्तिक-नायरा और कीर्ति-नक्श की लव स्टोरी शुरु हो गई।
66
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा और कार्तिक का एक बेटा भी है, जिसका नाम कैरव गोयनका है।