- Home
- Entertainment
- TV
- शिल्पा शेट्टी को इस नाम से बुलाते हैं पति, इसके पीछे है बड़ी वजह, एक्ट्रेस ने किए कुछ और खुलासे
शिल्पा शेट्टी को इस नाम से बुलाते हैं पति, इसके पीछे है बड़ी वजह, एक्ट्रेस ने किए कुछ और खुलासे
मुंबई. कपिल शर्मा शो में इस वीकेंड यानी शनिवार को शिल्पा शेट्टी आने वाली हैं। शो का प्रोमो कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। शो के ऐसे ही एक वीडियो में शिल्पा शेट्टी अपने और पति राज कुंद्रा के बारे में कुछ मजेदार बातों का खुलासा करती नजर आ रही हैं। शो के प्रोमो में उन्होंने बताया कि आखिर पति उन्हें किस नाम से बुलाते हैं। इसके अलावा शिल्पा ने अपने बेटे विआन को लेकर भी कुछ बातें शेयर करतीं नजर आ रही हैं। बता दें कि शो में शिल्पा अपनी अपकमिंग फिल्म हंगामा 2 का प्रमोशन करने पहुंची है। उनके साथ परेश रावल और आशुतोष राणा भी हैं।
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
16

शो में कपिल शर्मा मेहमानों से उनके ही बारे में कुछ सच और कुछ अफवाहों से जुड़े सवाल करते हैं। इन्हीं में से एक था शिल्पा का निकनेम।
26
कपिल शिल्पा से पूछते हैं कि क्या राज उन्हें 'बीबीसी' कहकर बुलाते हैं। इस पर शिल्पा कहती हैं, 'हां, यह सच है। राज मुझे बीबीसी कहकर बुलाते हैं, जिसका मतलब बॉर्न बिफोर कम्प्यूटर्स है। वो इस नाम से इसलिए बलाते है क्योंकि मैं टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने के मामले में बहुत ही पीछे हूं।'
36
इस दौरान अर्चना पूरन सिंह ने भी इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर शिल्पा की सक्रियता के बारे में सवाल किया। शिल्पा ने कहा, 'सोशल मीडिया एक बहुत सामान्य-सी चीज है, जिसमें बहुत ज्यादा प्रयास या मेहनत की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
46
शिल्पा ने अपने बेटे विआन को लेकर भी इस दौरान बात की। उन्होंने बताया- 'जब मुझे मेल पर अपने बेटे का होमवर्क चेक करना पड़ता है और उसे प्रिंटआउट देना होता है, तो मुझे यह काफी थकाऊ लगता है'।
56
उन्होंने कहा- 'मुझे नहीं पता कि नोटबुक और पेन में क्या खराबी है! आजकल हर काम ईमेल और उन पेचीदे पीडीएफ फाइल पर ही क्यों होता है।'
66
शिल्पा जल्दी ही फिल्म हंगामा 2 से कमबैक करने वाली हैं। फिल्म में शिल्पा के अलावा परेश रावल, प्रणिता सुभाष और मीजान जाफरी नजर आएंगे। इसके अलावा वे फिल्म निकम्मा में भी नजर आएंगी।