कभी आम लड़कियों की तरह थीं शहनाज, फिर ऐसे बनीं पंजाब की कैटरीना
मुंबई. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 13 की मोस्ट एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट कही जाने वाली शहनाज गिल इन दिनों अपने पिता पर लगे दुष्कर्म के आरोपों को लेकर चर्चा में बनीं हुई हैं। शो में वो अपने मासूम अंदाज और चुलबुली हरकतों की वजह से खूब फेमस हुईं। बिग बॉस में आने से पहले उन्होनें पंजाब में नाम कमाया। लेकिन, इस बात को बहुत कम लोग ही जानते हैं कि एक आम लड़की शहनाज ने म्यूजिक वर्ल्ड में कदम कैसे रखा और फिर किस तरह से फेमस हुईं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
यह बात उन्होंने खुद 'बिग बॉस' के एक अनसीन विडियो में बताई थी। शहनाज ने सिद्धार्थ को हेड मसाज देते हुए अपने कॉलेज के दिनों के बारे में बात करते हुए यूथ कॉन्टेस्ट के बारे में किस्सा शेयर किया था और कहा था कि उन्हें कुछ भी पता नहीं था कि यह क्या है। किसी ने बोला कि तू इसमें पार्टिसिपेट कर ले और वहां सारी प्रैक्टिस हो चुकी थी और उनके पास सिर्फ एक दिन बचा था।
शहनाज जल्दी-जल्दी में उस ब्लॉक में गईं, जहां ये प्रैक्टिस होती थी। वो भांगड़ा क्लास वाले लड़के थे, जो सीनियर स्टूडेंट्स ही होते थे। वो फर्स्ट इयर में ही थीं, उन्हें इस बारे में कुछ पता नहीं था। उन्होनें कहा कि कोई ये तो बता ये है क्या, उन्हें फॉर्म भरना भी नहीं आता था, लेकिन उनको इसमें हिस्सा लेना था। शहनाज के सीनियर्स ने कहा, ठीक है आप कर लो..लेकिन प्रैक्टिस हो चुकी है तो आप कर पाओगे? इस पर एक्ट्रेस ने कहा, बस मुझे करना है।
शहनाज ने आगे बताते हुए कहा कि उन्होंने उनका नाम रजिस्टर करवा दिया और बताया कि कल ये वाला राउंड है। पहला राउंड था मॉडलिंग, इसके बाद आगे ब्राइडल राउंड था। राउंड में काफी लड़कियां थीं और जजों ने कुछ सवाल भी पूछे। पहला राउंड उनका बकवास गया, एक्ट्रेस बताती हैं कि वो ही वहां पर सबसे ज्यादा सुंदर लग रही थीं, लेकिन उनका जवाब अच्छा नहीं था। इसके बाद कपल थीम पर मॉडलिंग करनी थी, जिसमें वो सेकंड आई थीं।
बिग बॉस में शहनाज के साथ बैठे सिद्धार्थ ने उनसे कहा कि इसके बाद तो तुम्हारे सामने लड़कों की लाइन लग गई होगी?' शहनाज ने कहा, इसके बाद उनके सामने म्यूजिक विडियोज की लाइन लग गई थी। इसके बाद उनका रास्ता खुल गया। मेकर्स को उनकी एक्टिंग बहुत अच्छी लगी।
बता दें कि 'बिग बॉस 13' में शहनाज टॉप कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में से एक थीं। वो शो के आखिरी तक गई थीं और उन्हें वहीं से बेस्ट एंटरटेनिंग का टैग मिला था।