- Home
- Entertainment
- TV
- Bigg Boss 14: बिना वोटिंग मेकर्स ने रुबीना के पति को किया घर से बाहर, गुस्साए फैन्स ने दे डाली धमकी
Bigg Boss 14: बिना वोटिंग मेकर्स ने रुबीना के पति को किया घर से बाहर, गुस्साए फैन्स ने दे डाली धमकी
मुंबई. सलमान खान (salman khan) का टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस 14 (bigg boss 14) अपने आखिरी दिनों में है और फिनाले से कुछ ही दिन दूर है। अब जो खबरें आ रही हैं, उसने हर किसी को चौंका दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो शो के मेकर्स ने एक शॉकिंग एविक्शन करते हुए अभिनव शुक्ला (abhinav shukla) को घर से बाहर कर दिया है। इस खबर पर कोई भी यकीन नहीं कर पा रहा है। दरअसल, इस वक्त घर में कंटेस्टेंट्स का सपोर्ट करने के लिए कनेक्शनंस आए हुए हैं और उन्हीं की वोटिंग के आधार पर इस बार हफ्ते के बीच में ही एलिमिनेशन हो गया है। अभिनव के घर से बेघर होने की खबर आते हैं फैंस का गुस्सा फूटा है। द रियल खबरी की मानें तो अभिनव को फिनाले से पहले ही घर से बाहर कर दिया गया है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
दरअसल, घर में आए सब कनेक्शंस से कहा गया कि आपको एक पावर दी जाती है। आपके हिसाब से घर से किस सदस्य को बाहर कर देना चाहिए। नॉमिनेशंस की ओर से अभिनव का नाम लिया गया और इसी के साथ अभिनव का सफर खत्म हो गया। कनेक्शन में विंदु दारा सिंह, राहुल महाजन, तोषी, जान कुमार सानू और जैस्मिन भसीन शामिल है।
अभिनव के बेघर होने की खबर आते हैं सोशल मीडिया पर कोहराम मच गया है। अभिनव के फैंस को तो यकीन नहीं हो रहा है कि ऐसा कैसे हो गया। अभिनव के फैंस ने तो मेकर्स को खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया है। लोगों का कहना है कि वोटिंग से नहीं निकाल पाए तो बाहर करने के लिए ये पैंतरा लगा लिया।
अभिनव शुक्ला के फैंस का कहना है कि वो उन्हें फिनाले में देखना चाहते हैं और मेकर्स को अपना फैसला बदलना चाहिए। एक फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा- इस खबर ने दिल तोड़ दिया है। अभिनव शुक्ला को फिनाले में होना चाहिए। तुम्हें भविष्य की शुभकामनाएं। तुम शो के सबसे बेहतरीन प्रतियोगी थे। मेरी तरफ से तुम्हें खूब सारा प्यार....।
एक अन्य ने लिखा- अभिनव तुमने भले ही शो ना जीता हो लेकिन तुमने दिल जीता है। तुम शो के सबसे बेहतरीन प्रतियोगी थे। एक ने लिखा- मेकर्स ने फिनाले से पहले बहुत ही गंदा गेम खेला है और एक डिजर्विंग कैंडिडेट को शो से बाहर कर दिया है।
बता दें कि अभिनव ने अपनी पत्नी रुबीना दिलाइक के साथ बिग बॉस 14 में कदम रखा था। कपल पर ऐसे आरोप लगते रहे हैं कि ये साथ में मिलकर गेम खेलते हैं। हालांकि, फिनाले से चंद दिन पहले अभिनव के बाहर जाने से रुबीना को भी अपना गेम पूरी तरह से बदलना होगा। अब उन्हें घर में सपोर्ट करने वाला कोई नहीं है और उन्हें अकेले ही सफर तय करना होगा।
अभिनव के बाहर होते ही रुबीना दुखी हैं। खबर सुनते ही उनकी आंखें नम हो गईं। घर में रुबीना पति को मिस कर रही हैं। वह अभिनव की पसंदीदा ग्रीन टीशर्ट को गले से लगाकर बैठी हैं।