- Home
- Entertainment
- TV
- सलमान के शो के इस शख्स ने बचपन में खुद के साथ हुए घिनौने काम का किया खुलासा, सुनकर सभी रह गए दंग
सलमान के शो के इस शख्स ने बचपन में खुद के साथ हुए घिनौने काम का किया खुलासा, सुनकर सभी रह गए दंग
मुंबई. सलमान खान (salman khan) का सबसे विवादित शो बिग बॉस 14 (bigg boss 14) इन दिनों काफी सुर्खियां बंटोर रहा है। शो के मेकर्स भी आए दिन दर्शकों को आकर्षित करने कुछ न कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं। हाल में शो में सलमान खान का 55वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। सलमान का बर्थडे समाने विशेषतौर रवीना टंडन और जैकलीन फर्नांडिज को बुलाया गया था। सो से जुड़ी और भी कई जानकारियां सामने आ रही है। शो के एक कंटेस्टेंट को लेकर कुछ नई बातें सामने आई है। यह कंटेस्टेंट है एजाज खान (eijaz khan)। एजाज घर में शुरुआत के दिनों में थोड़ी हिचक के बाद जल्दी ही फॉर्म में आए और हर मुसीबत का डटकर सामना किया।
- FB
- TW
- Linkdin
)
अब एजाज ने बिग बॉस के पर्सनल ट्रामा टास्क के दौरान अपने बचपन में हुए यौन उत्पीड़न का खुलासा कर सभी को चौंका दिया। उन्होंने ये खुलासा किया कि इस घिनौनी घटना के बाद ही उन्हें टच को लेकर प्रॉब्लम होती है।
उन्होंने ये खुलासा भी किया था कि उनके साथ हुई इस दर्दनाक घटना की जानकारी परिवार को नहीं हैं। लेकिन उन्हें इस बात की चिंता हो रही है कि जब उनके पिता को इस बात के बारे में पता चलेगा तो उनका कैसा रिएक्शन होगा।
एजाज द्वारा घटना का जिक्र करने के बाद उनके भाई इमरान खान ने बॉलीवुड लाइफ को इंटरव्यू में बताया- हम बहुत दुखी थे जब हमें ये बात पता चली। पापा काफी दुखी हैं। भाई ने इस बारे में हमसे बात नहीं की है। शायद एजाज भाई और पापा इस बारे में तब बात करें जब वो वापस आ जाएंगे।
उन्होंने कहा- हम एक परिवार के तौर पर पूरी तरह से उनके साथ हैं। उनके हर फैसले में हम उनके साथ खड़े हुए हैं। ये काफी निजी बातचीत है। इसीलिए मैंने पापा से इस बारे में अभी तक बात नहीं की है।
इमरान ने पवित्रा पुनिया के साथ एजाज की बॉन्डिंग पर भी बात की है। उन्होंने कहा- हम देख रहे हैं कि उन्होंने कैसे उन्हें सपोर्ट किया। हम काफी शुक्रगुजार हैं। पवित्रा को लोगों का कैरेक्टर बहुत अच्छे से समझ में आता है। वो घर में एजाज के चेहरे पर खुशी लाने में सफल रही।
शो में भाई एजाज को मिले चिचा के टैग और उनके साथ उम्र को लेकर हुए ट्रोलिंग पर इमरान ने कहा- हमें बुरा लगता है, जब हम उन्हें ट्रोल होता देखते हैं। हमें नहीं लगता कि वो दया पाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। भाई काफी इमोशनल हैं और टास्क को लेकर काफी एक्टिव भी रहते हैं।
आपको बता दें कि शो में सलमान के जन्मदिन के मौके पर घरवालों ने परफॉर्मेंस दी। इस दौरान एजाज खान और सोनाली फोगाट नहीं दिखे। जब शो में सलमान ने सभी घरवालों से बात की तो एजाज का गुस्सा देखने को मिला। एजाज ने सलमान से मेकर्स की शिकायत करते हुए कहा- घर में छोटी से छोटी खुशी का मौका बहुत मायने रखता है। इस खास मौके पर मुझे परफॉर्म करने का मौका नहीं मिला।
एजाज की बात सुनकर सलमान ने कहा- एजाज, आप बहुत अच्छे एक्टर और डांसर हैं। जो आपके साथ हुआ वो एक्ट के बंटवारे की वजह से हुआ। इस बार नए मेंबर्स को मौका दिया गया। इसमें कोई पक्षपात नहीं है।